Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

सब्जी से भरा ट्रक खाई में गिरा,चालक की मौत

धौलछीना। हल्द्वानी से सब्जी लेकर थल जा रहा एक ट्रक मंगलवार सुबह धौलछीना के पास गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने सबसे पहले दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को देखा। घटना की जानकारी मिलने पर राजस्व विभाग तथा आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला गया।


मंगलवार हल्द्वानी से सब्जी लेकर आ रहा ट्रक संख्या यूके 04- 0799 फल की तरफ जा रहा था। सुबह करीब 4:30 बजे धौलछीना से लगभग 1 किलोमीटर पहले कलोन के पास ट्रक अनियंत्रित होकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने सबसे पहले दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को देखा। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। जब तक स्थानीय लोग मौके पर पहुंचते ट्रक के चालक प्रकाश चम्याल 35 पुत्र लक्ष्मण सिंह चम्याल निवासी बूंगा (जमराडी) की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व उपनिरीक्षक तथा आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से आपदा प्रबंधन की टीम ने गहरी खाई से चालक का शव बाहर निकाला। चालक के पास मिले कर्फ्यू पास में दो लोगों के होने की जानकारी मिली।

काफी देर तक स्थानीय ग्रामीण तथा आपदा प्रबंधन की टीम दूसरे व्यक्ति की तलाश करती रही लेकिन दूसरा व्यक्ति नहीं मिल सका। राजस्व उपनिरीक्षक कृपाल सिंह बेलवाल ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर राजस्व उप निरीक्षक पल्यू कृपाल सिंह बेलवाल, राजस्व निरीक्षक चिराला बलवंत नाथ, राजस्व उपनिरीक्षक पेटसाल गिरीश जोशी, राजस्व उपनिरीक्षक न्योली पंकज शर्मा, राजस्व उपनिरीक्षक लिंगणता निखिल त्यागी तथा आपदा प्रबंधन से विनोद भट्ट भुवन कांडपाल रविंद्र मेर तथा आलोक वर्मा के अलावा स्थानीय युवाओं ने भी बचाव कार्य में सहयोग किया।
परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य के चले जाने से परिवार पर टूटा पहाड़।
धौलछीना।
बूंगा निवासी प्रकाश चम्याल कि मंगलवार सुबह हुई ट्रक दुर्घटना में मौत के बाद परिवार पर गमों का पहाड़ टूट गया है। प्रकाश के कंधों पर विधवा मां पत्नी तथा दो बच्चों के भरण पोषण का भार था। प्रकाश की मौत की खबर सुनते ही वृद्ध मां व पत्नी बेसुध हो गई तथा 6 साल तथा 4 साल की दो मासूम बच्चियों के सिर से पिता का हाथ सदा के लिए उठ गया। प्रकाश की पत्नी गर्भवती है जिसका अगले महीने ऑपरेशन द्वारा डिलीवरी होनी है। प्रकाश ट्रक चला कर ही परिवार का भरण पोषण करता था। व्यापार मंडल अध्यक्ष दरवान सिंह रावत ने मृतक आश्रित के परिजनों को ढांढस बताते हुए शासन प्रशासन से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की।

यह भी पढ़ें -  बदरीनाथ और केदारनाथ धाम वीआईपी दर्शन: श्रद्धालुओं को देने होंगे 300 रुपए

रिपोर्ट-शिवेन्द्र गोस्वामी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in कुमाऊँ

Trending News