Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल भवाली मार्ग पाइस के पास में बारिश के दौरान ओवर टेक करने के दौरान दो गाड़ियां आपस में टकराई एक बड़ा हादसा होते हुए बचा

रिपोर्टर भुवन ठठोला,नैनीताल

नगर के ताल्लितसल शेगर में भारी बारिश के दौरान ओवर टेक करने के चलते तल्लीताल क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होने से बच गया मोके पर पहुची पुलिस ने दोनों का समझौता कराते हुए उन्हें छोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार नगर के पाइंस क्षेत्र में भारी बारिश व कोहरे के बीच शेरवानी हिलटॉप निवासी रमेश राम के नाम रजिस्टर कर को उनका बेटा विशाल चलकर अपनी बहन को भावली छोड़ने जा रहे थे इस बीच तेज रफ्तार में कैंची मंदिर से दर्शन कर नैनीताल की तरफ आ रहे फरुखाबाद यूपी के 6 दोस्त अपनी कार संख्या यूपी 76 एएम 4271 ने यूके 04 एक्स 5944 को सामने से टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि सड़क के दूसरी तरफ जाकर रुक गई वार्ना एक बड़ा हादसा हो सकता था।

एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया की यूपी के पर्यटको ने अपनी गलती मानते हुए हादसे में क्षतिग्रस्त हुई शेरवानी निवासी युवक की कार को ठीक कराने की बात कही ओर दुबारा ऐसे गाड़ी न चलने की बात कही।जिसके बाद दोनों के बीच समझौता हो गया। जिसके बाद दोनों को छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें -  टनकपुर में दशानन रावड़, मेघनाथ और कुम्भकर्ण के पुतलों का हुआ दहन, अधर्म पर धर्म की हुई जीत

More in उत्तराखण्ड

Trending News