उत्तराखण्ड
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु ने भीमताल विधानसभा के किसानों की समस्याओं को लेकर उद्यान अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
संवाददाता – शंकर फुलारा
भीमताल। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरू ने भीमताल विधानसभा क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्य ऊधान अधिकारी आर के सिंह से मुलाक़ात कर निदान करने का अनुरोध किया जिसमें पनेरू कहा विशेष तौर पर ओखलकाडा के किसानों को मौनपालन वाले क्षेत्रों में मौनपालन के लिए बक्से दिये जाय।
कृषि योग्य भूमि को जंगली जानवरों के बचाव के लिए योजना तैयार कर सरकार को तार बाड़ की भेजनी जिससे पहाड़ी क्षेत्रों से पलायन रूकने के साथ रोज़गार के अवसर पैदा होंगे आजकल की आवश्यकता है।
उक्त योजना लाने पहाड़ी क्षेत्र ख़ुशहाली की ओर तेज़ी बड़ेगी जिसमें आगामी माच के बाद तेज़ी काम करने का भरोसा दिया सहयोग के लिए सरकार से दलगत भावना से ऊपर उठकर काम करने के लिए सरकार से मिलकर और बेहतर हो सकता है जिसके लिये वे सबसे मुलाक़ात करेंगे आोखलकाडा सामाजिक कार्य कता पी सी चेतन शर्मा भी शामिल थे।






















