Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

स्वास्थ्य

कोविड मरीजों के लिए निःशुल्क परामर्श सेवा शुरू

हल्द्वानी। साइंस फॉर सोसायटी द्वारा कोविड-19 मरीजों के लिए निःशुल्क सेवा प्रारम्भ की गई एलोपैथिक डाॅक्टर्स की निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श हेल्पलाइन नं- 6398067708 पर परामर्श देने वाले डॉक्टरों की संख्या 4 से बढ़कर 12 हो चुकी है। पंजाब और हरियाणा में जनता के बीच में ज्ञान विज्ञान के प्रचार-प्रसार के लिए कार्य कर रही तर्कशील सोसायटी का भी साथ साइंस फॉर सोसायटी को मिल गया है।

साइंस फॉर सोसाइटी के हेम चन्द्र आर्या ने बताया कि कोविड-19 हेल्पलाइन पर प्रतिदिन देश के कोने-कोने से मरीज संपर्क कर रहे हैं। हेल्प लाइन पर परामर्श करने के लिए मरीज का नाम, उम्र, स्थान, बीमारी के लक्षण तथा टेस्ट रिपोर्ट आदि की जानकारी, व्हाट्सएप्प अथवा एसएमएस के माध्यम से, हेल्पलाइन नंबर पर भेजनी होती। है। उसके उपरांत मरीज को नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया, कि अभी तक सैकड़ों मरीज हेल्पलाइन पर संपर्क कर एलोपैथिक डॉक्टरों से परामर्श कर चुके हैं।

साइंस फॉर सोसाइटी ने सरकार से अस्पतालों में ऑक्सीजन, बैड, वेंटीलेटर तथा डॉक्टरों की सँख्या बढ़ाने तथा दूर-दराज के इलाकों में भी मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने की मांग की है। साइंस फॉर सोसाइटी के संयोजक मदन मेहता ने हेल्पलाइन से जुड़े सभी दर्जन भर चिकित्सकों का मरीजों को निःशुल्क परामर्श देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया है। उत्तराखंड के रामनगर शहर से संचालित हेल्प लाइन में दिगम्बर प्रसाद, दीपक सुयाल, मदन मेहता, हेम चंद्र आदि काम कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in स्वास्थ्य

Trending News