Connect with us

कुमाऊँ

सरकारी कामकाज के साथ-साथ समाजिक सेवाओं में भी आगे

हल्द्वानी। सरकारी सेवाओं के साथ-साथ सामाजिक सेवाओं में भी परस्पर व्यस्त रहने वाले सदर पटवारी दीपक टम्टा की अपनी अलग ही पहचान है। व्यवहार से मधुर और सरल स्वभाव के धनी श्री टम्टा अपने कामकाज को निपटाने के साथ-साथ गरीब लोगों की मदद भी करते हैं। हर रोज उनके पास 200 से अधिक फाइलें निष्पादित होने के लिए आती हैं,अपने कार्य में व्यस्त रहने के बावजूद उनके चेहरे में जरा भी चिकन नजर नहीं आती है। हल्द्वानी की सदर पटवारी चौकी में प्रतिदिन लगभग सारे कार्य पूर्ण होते हैं, वहां एक भी काम लंबित नहीं रहता है।

कार्यालयी समय से अधिक समय तक अपनी केबिन में बैठकर पटवारी टम्टा पूरा काम निपटाने के बाद ही उठते हैं। आपको बता दें कि लगातार बढ़ रही हल्द्वानी की जनसंख्या और क्षेत्रफल को देखते हुए सदर पटवारी के पास तमाम काम रहते हैं, इसके बावजूद वह गरीब असहाय परिवार जो भी उनके पास आते हैं उनकी हर संभव मदद करते हैं। सदर चौकी प्रभारी होने के बावजूद वह कभी भी किसी को गरीब को निराश करके नहीं लौटाते उनकी जरूर मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें -  भाजपा ने हल्द्वानी मेयर प्रत्याशी के लिए गजराज को उतारा मैदान में,देखें दूसरी लिस्ट
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News