Connect with us

उत्तराखण्ड

हरकी पौड़ी में ज्योतिषी और साधु के भेष में 2 मुसलमान युवक पकड़े गए, मचा हड़कंप

हरिद्वार। हर की पौड़ी से 2 मुसलमान युवक साधू और ज्योतिषी की वेशभूषा में पकड़े गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीर्थ पुरोहित समाज से जुड़े और श्री गंगा सभा के मंत्री उज्जवल पंडित ने हर की पौड़ी पर इन दोनों युवकों के पकड़ा है। ये दोनों ही अपना नाम और भेष बदलकर काम कर रहे थे।

इनमें से एक मुसलमान युवक ज्योतिषी के वेशभूषा में माथे पर चंदन लगाए हर की पैड़ी पर बैठा हुआ लोगों का भविष्य बता रहा था और दूसरा युवक भगवा कपड़े पहनकर और अपना नाम बदलकर खाने पीने का सामान बेच रहा था।

हर की पौड़ी क्षेत्र से इन दोनों मुसलमान युवकों के पकड़े जाने से हड़कंप मच गया। उज्जवल पंडित ने इन दोनों को पकड़कर पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। बता दें कि इस धार्मिक क्षेत्र में किसी भी गैर हिंदू का जाना वर्जित है।

इसके बावजूद मुस्लिम युवक भेष बदलकर यहां पर विभिन्न काम कर रहे थे। उज्जवल पंडित ने कहा कि हर की पौड़ी जैसे क्षेत्र में इस तरह से भेष बदलकर मुसलमानों का काम करना सोचनीय है और यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं। बता दें कि इससे पहले भी मुसलमान नाम और पहचान बदलकर इस धार्मिक इलाके काम करते हुए पाए गए हैं।

मई में भी पकड़ा गया था एक शख्स।

मई में हर की पौड़ी के पास एक ऐसे व्यक्ति को पकड़ा गया था जो पहचान छिपाकर वहां एक भोजनालय चला रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शख्स हर की पौड़ी के पास एक हिंदू नाम रखकर तीर्थयात्रियों के लिए भोजनालय चला रहा था।

यह भी पढ़ें -  पोस्ट ऑफिस में ज्वाइनिंग से पहले खुल गई चयनित अभ्यर्थीयों की पोल, अब विभाग कराएगा FIR

इस बारे में जानकारी देते हुए हिंदू धार्मिक स्थलों का प्रबंधन देखने वाले निकाय के अधिकारी ने कहा कि शख्स का आधार कार्ड देखने के बाद उसकी असली पहचान जाहिर हो गई। इसी तरह कुछ और लोग पहचान छिपाकर हर की पौड़ी में ऐसे ही छोटे-मोटो काम करते हुए पकड़े गए थे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News