Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

लालकुआं -यहाँ पर मासूम बच्ची को घर के सामने से उठा ले गया यह शातिर युवक,देखे वीडियो

मीनाक्षी

लालकुआं। घर के पड़ोस में स्थित दुकान के सामने से अज्ञात युवक 6 वर्षीय मासूम को उठाकर ले गया, बच्ची की मां के जागरूक रहने एवं जल्द ही आसपास में पूछताछ कर देने के बाद हरकत में आए गांव वालों ने दो किलोमीटर दूर बच्ची को जबरन ले जा रहे युवक को दबोच कर मासूम को सकुशल बरामद कर लिया, जिसके चलते एक बड़ी अनहोनी होने से टल गई।

Video link- https://youtube.com/shorts/9SL5mJMOXzE?si=Tcd19Jqf9FDQgn5p
प्राप्त जानकारी के अनुसार निकटवर्ती बिंदुखत्ता के संजय नगर तृतीय क्षेत्र में एक कृषक की 6 वर्षीय बेटी घर के पड़ोस में स्थित दुकान से अपने लिए चीज खरीदने गई थी, इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक युवक ने बच्ची को बहलाया और टॉफी खिलाने का लालच देकर अपने साथ लेकर साइकिल से चल दिया, आसपास के लोगों ने सोचा कि बच्ची को ले जाने वाला उसका कोई रिश्तेदार होगा कुछ ही देर बाद बच्ची की मां ने देखा कि बेटी चीज लेकर नहीं पहुंची है तो वह दुकान में पहुंची और मासूम के बारे में पूछने लगी, जिस पर दुकानदार ने बताया कि उसकी बेटी को एक युवक साइकिल में बिठाकर कर ले गया है, उन्होंने सोचा कि ले जाने वाला उसका रिश्तेदार हो सकता है यह सुनकर महिला भयभीत हो गई और उसने पूरा गांव इकट्ठा कर दिया, घटना को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों ने आसपास के क्षेत्र में बिटिया की खोजबीन शुरू कर दी, और लगभग 2 किलोमीटर दूर संजय नगर प्रथम क्षेत्र में बालिका को साइकिल से ले जाते हुए उक्त आरोपी युवक को दबोच लिया, इसके बाद ग्रामीण उक्त युवक को लेकर बिंदुखत्ता पुलिस चौकी में पहुंचे हैं, जहां उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है, उक्त घटना से ग्रामीणों में गहरा असंतोष व्याप्त है, उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पता चला है कि आरोपी युवक भी पास के गांव राजीव नगर बोरिंगपट्टा का निवासी है, उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं, और युवक को बचाने की गुहार लगा रहे हैं।

More in Uncategorized

Trending News