Connect with us

उत्तराखण्ड

यहां विधायक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

जसपुर विधायक आदेश चौहान विवाद मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। बता दें कि मौ. भूप सिंह, जसपुरजिला उधम सिंह नगर निवासी कृष्ण कुमार पुत्र श्री परमानन्द ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरा एक चौक का मुकदमा सुनील कुमार निवासी ग्राम अंगदपुर, जसपुर से अदालत में चल रहा है।

दिनांक 26.08.2022 को प्रातः 9 बजे की घटना है कि प्रार्थी को स्थानीय विधायक आदेश सिंह चौहान ने अपने घर निवारमुण्डी में उक्त मुकदमें के आपसी समझौते के लिए बुलाया। प्रार्थी अपने पुत्र अवनीश कुमार व भाई मदनलाल को साथ लेकर विधायक आदेश चौहान के घर में गया। चूँकि मेरे भाई मदनलाल भाजपा समर्थक हैं और उन्होंने विधायक के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी का समर्थन किया था, इसी कारण विधायक आदेश चौहान प्रार्थी के भाई मदनलाल को देखते ही आग बबूला हो गये और गुस्से में आकर प्रार्थी व उसके भाई मदनलाल व पुत्र अवनीश कुमार के साथ गाली-गलौच करते एवं जान से मारने की धमकी देते हुए कहने लगे कि अपना मुकदमा वापस ले लो नहीं तो अंजाम बुरा होगा। कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रार्थी द्वारा मुकदमा वापस लेने से इंकार करने पर विधायक आदेश चौहान व सुनील कुमार व उनके साथ आये 10-12 आदमियों ने जिनके नाम प्रार्थी नहीं जानता, सामने आने पर पहचान सकता है, ने प्रार्थी व उसके भाई व पुत्र के साथ धक्का मुक्की व मारमीट की। शोर सुनकर आप-पास के कई लोग आ गये। तब विधायक आदेश चौहान ने मौके पर पुलिस को बुलाया और प्रार्थी को यह चेतावनी देकर कि अपना मुकदमा वापस ले लेना नहीं तो बुरा अंजाम होगा। प्रार्थी के भाई एवं पुत्र को कोतवाली भेज दिया।कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रार्थी को इन लोंगो से अब भी अपनी जान का खतरा बना हुआ है।पुलिस ने कृष्ण कुमार की तहरीर के आधार पर विधायक आदेश चौहान, सुनील कुमार व 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 323, 504 व 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें -  लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर मतदान कल, EVM में बंंद होगा 55 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

वहीं कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 26.08.2022 को समय लगभग दिन के 9ः30 बजे के आस पास प्रार्थी अपने आवास ग्राम निवारमण्डी, जसपुर जिला उधम सिंह नगर पर था। तभी अवनीश कुमार पुत्र कृष्ण कुमार, मदन लाल व कृष्ण कुमार पुत्रगण परमानन्द, निवसीगण पंण्डित पूर्णानन्द तिवारी इंण्टर कॉलेज जसपुर के पास, जसपुर प्रार्थी के आवास में घुस आये और आते ही प्रार्थी से कहने लगे कि तुम हमारे खिलाफ लोगों से एसडीएम जसपुर के समक्ष बहुत शिकायत करते हो एवं शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने लगे। प्रार्थी के मना करने पर कि मैं आम जनता के साथ हूँ तथा मैं तुम्हारे दबाव में नही आऊंगा। इतना सुनते ही उपरोक्त तीनों लोग आग बबूला हो गये और कहने लगे आज हम तुम्हें सबक सिखाकर ही रहेंगे और गाली देते हुये कहने लगे कि तुम हमारा ब्याज का काम रुकवाना चाहते हो। शोर सुनकर मौके पर सरदार सुखदेव सिंह व प्रार्थी का गनर प्रयाग व काफी अन्य लोग मौके पर आ गये। तब उपरोक्त तीनों लोगों ने हमला करते हुये प्रार्थी के गनर की वर्दी फाड़ दी। तब सब लोगो ने बामुश्किल प्रार्थी व उसके गनर को बचाया। ये लोग जाते-जाते जान से मारने की धमकी दे गये कि तुमने जिन किसानों से हमारे खिलाफ दिनांक-24.08.2022 को शिकायती प्रार्थना पत्र दिलाये है उनको वापिस करा दो नहीं तो मौका मिलने पर हम तुम्हे जान से मार देंगे। विधायक ने उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विधायक आदेश चौहान की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ 323, 452, 504 व 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News