उत्तराखण्ड
ओखलकांडा। ओखलकांडा ब्लॉक के हरिनगर, भीडापानी से एक छात्र लापता, परिजन चिंतित
ओखलकांडा। ओखलकांडा ब्लॉक के हरिनगर (भीडापानी) ग्राम सभा से एक कक्षा आठ में पढ़ने सूरज चंद्र पुत्र नरेश चंद्र दिनांक 8/12/2022 प्रातः 8:00 से घर से शहर फाटक दुकान जाने की बात बोल कर गया। सूरज चंद के घरवालों का कहना है कि वह शहर फाटक एक दुकानदार से कुछ पैसे लेकर हल्द्वानी जाने की बात बोल कर गया लेकिन उसके बाद उससे संपर्क नहीं हो पाया है।

घरवालों का कहना है कि उसका फोन ऑफ आ रहा है जिससे सूरज के माता पिता और भाई परेशान है उन्होंने लोगों से लापता भाई के मिलने की सूचना इस नंबर 8077545236 पर बताने का आग्रह किया है। यह नंबर सूरज चंद की बड़े भाई अभिषेक चंद का है।
















