Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

पंचदशनाम जूना अखाड़ा की छड़ी यात्रा पहुंची बागेश्वर

बागेश्वर में बाजार से बागनाथ मंदिर को जाते हुए पहुंची छड़ी यात्रा में शामिल साधु संत। पंचदशनाम जूना अखाड़ा की छड़ी यात्रा चंपावत, पिथौरागढ़ होते हुए बागेश्वर पहुंची। जूना अखाड़ा के महंत शंकर गिरी ने यात्रा का स्वागत किया। यात्रा मंगलवार को रानीखेत के लिए रवाना होगी। 11 नवंबर को हरिद्वार के माया देवी मंदिर में छड़ी यात्रा का समापन होगा।
छड़ी यात्रा का शुभारंभ 20 अक्तूबर को हरिद्वार के माया देवी मंदिर से शुरू हुआ था। महंत सभापति प्रेम गिरी महाराज के नेतृत्व में यात्रा चारधाम होते हुए दो नवंबर को बागेश्वर पहुंची थी। कौसानी और बागेश्वर में स्वागत के बाद यात्रा तीन नवंबर को चंपावत और पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुई। सोमवार को यात्रा गंगोलीहाट के प्रसिद्ध हाटकालिका मंदिर होते हुए शाम को बागेश्वर पहुंची। यहां पहुंचने पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। यात्रा में शामिल साधु-संत ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच बाजार होते हुए बागनाथ मंदिर पहुंचे। यात्रा का नेतृत्व महंत सभापति नैन दत्त ने किया। बागनाथ मंदिर, दत्तात्रेय मंदिर और काल भैरव मंदिर में यात्रियों ने पूजा कर विश्व शांति का आशीर्वाद मांगा। महंत शंकर गिरी ने कहा कि छड़ी यात्रा सनातन धर्म में विशेष महत्व रखती है। यात्रा के माध्यम से साधु संतों ने प्रदेश के विभिन्न तीर्थस्थलों में दर्शन पूजन किया। इस मौके पर दीपक गिरी, पुष्कर राज गिरी, मनप्रीत गिरी आदि थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हादसा: ट्रक खाई में गिरा, एक की मौत एक घायल
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News