Connect with us

उत्तराखण्ड

कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी समेत लोगों ने की बंद कार को खुलवाने की मांग,शक के दायरे में

हल्द्वानी। राजापुरा कुष्ठ आश्रम के पास खड़ी एक कार में शराब होने का शक जताया जा रहा है। हालांकि जब तक कार खोली नहीं जाती तब तक किसी बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है। लगातार कार को खुलवाने की मांग की जा रही है। मौके पर कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी डटे हुए हैं।

कोतवाल राजेश कुमार यादव पुलिस टीम के साथ वहां मौजूद हैं। देखना है आगे क्या होता है। मैकेनिक बुलाने के बाद जब कार खुलवाई गई तो उसमें शराब की पट्टियां मिली। हुआ वही जिस बात का अंदेशा था। बता दें कि कार में स्टीकर ओबीसी बीजेपी नैनीताल का लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें -  वार्ड नंबर 04 से सभासद प्रत्याशी दीपक सक्सेना नें वार्डवासियों के बीच जाकर किया प्रचार तेज :वार्ड में विकास कराने का लिया संकल्प गरीब व विकलांग बच्चों को कराते हैं निशुल्क कोचिंग
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News