Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के नैनीताल में तल्लीताल के हेड कांस्टेबल शिवराज राणा ने ईमानदारी का परिचय देते हुए गुजरात से आए पर्यटक का खोया हुआ बैग लौटाया।

भुवन ठठोला नैनीताल

नैनीताल सरोवर नगरी नैनीताल में घूमने आए गुजरात के पर्यटकों का बैग खो गया था। मामला कुछ इस तरह है कल हल्द्वानी रोड में चीता मोबाइल के हेड शिवराज सिंह राणा को एक काला बड़ा बैग लबारिश हालत में रोड के किनारे पड़ा मिला जिसे अपने कब्जे में लेकर डाट चौकी में रखवा दिया गया और बायरलेस के माध्यम से सिटी के सभी चेक पोस्ट पर इस बैग के बारे में सूचना दे दी गई जिसके बाद आज जब पर्यटकों को काठगोदाम रेलवे स्टेशन में जाकर पता चला की उनका एक बैग नहीं है जल्दीबाजी में वही छूट गया जिसके बाद नैनीताल संपर्क किया गया और आज गुजरात के पर्यटकों का ये बैग एक टैक्सी के माध्यम से रेलवे स्टेशन काठगोदाम भिजवा दिया गया जिसके लिए उनके द्वारा नैनीताल पुलिस वा चीता मोबाइल राणा का दिल से आभार व्यक्त किया गया

यह भी पढ़ें -  अपने इकलौते बेटे की संदिग्ध मौत पर पिता ने किये कुछ खुलासे,अपनी फ्रेंड को उसके घर गया था छोड़ने, फिर ज़िंदा नहीं लौटा

More in उत्तराखण्ड

Trending News