Connect with us

उत्तराखण्ड

गांव में 540 चिन्हित अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान, 38 लापता अपराधियों की पुलिस कर रही है तलाश

हल्द्वानी। कुमाऊं के पुलिस महानिदेशक डॉ नीलेश आनंद भरणे ने कहा, कि कुमाऊं में 540 अपराधी चिन्हित किए गए हैं। पेशेवर अपराधियों के खिलाफ भी अब विशेष अभियान चलाकर उनकी गतिविधियों पर नजर रखी गई है। बताया कि कुमाऊं में वर्तमान में 38 अपराधी लापता हैं।

डीआईजी डॉक्टर भरणे ने कहा कि संपूर्ण कुमाऊं परिक्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर, सक्रिय/पेशेवर अपराधी, गुंडा, ऐसे अपराधी जिन पर 3 से अधिक अभियोग पंजीकृत हो वह वर्तमान में जमानत पर जेल से बाहर चल रहे हैं, तथा ऐसे अपराधी जिनके विरुद्ध अक्सर 107/116, 151 द0प्र0सं0 की कार्यवाही होती रहती है। अपराधियों के सत्यापन एवं उनकी गैर कानूनी गतिविधियों पर अंकुश पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु परोक्षेत्रीय स्तर पर 1 अक्टूबर से “ऑपरेशन चक्रव्यूह” चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत दर्ज अपराधों में संपूर्ण कुमाऊं परिक्षेत्र में कुल 540 अपराधी (उधम सिंह नगर – 170, नैनीताल – 135, अल्मोड़ा – 70, बागेश्वर – 35, चंपावत – 40, पिथौड़ागढ़ – 90) चिन्हित किए गए हैं।इसके अतिरिक्त पुलिस मुख्यालय स्तर पर अंकित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान को भी ऑपरेशन चक्रव्यू मैं सम्मिलित किया गया है। “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के अंतर्गत उक्त अपराधियों का सत्यापन कर उनकी गैर कानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा रहा है।

डीआईजी ने बताया कि परिक्षेत्रीय कार्यालय स्तर से प्रतीक दिन सुबह प्रत्येक थाने को के थाना क्षेत्रान्तर्गत उपरोक्त वर्णित श्रेणी के अपराधियों में से तीन तीन अपराधियों के नाम, पता व मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रत्येक थाना प्रभारी द्वारा परिक्षेत्रीय स्तर से उपलब्धि कराएं गए अपराधियों का उनके पते पर जाकर भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। अपराधियों की फोटो ली जा रही है। उनका वर्तमान प्रचलित मोबाइल नंबर लिया जा रहा है। अपराधियों की वर्तमान स्थित/गतिविधि एवं जीविका का स्रोत आदि का विवरण दिया जा रहा है। और बताया कि अपेक्षित होने पर यथोचित वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस कुमाऊं मीडिया प्रभारी नीरज तिवारी के आवास में हुई विशाल जनसभा

डॉक्टर भरणे ने कहा कि 1 सप्ताह के ऑपरेशन चक्रव्यू के दौरान संपूर्ण कुमाऊं परिक्षेत्र में कुल 363 (उधम सिंह नगर – 142, नैनीताल – 108, अल्मोड़ा – 56, बागेश्वर – 10, चंपावत – 23, पिथौरागढ़ – 24 )अपराधियों का सत्यापन किया गया। जिनका सत्यापन किए जाने पर कुल 38 अपराधी लापता, 209 अपराधी मौजूद शांत, उन 50 अपराधियों का राज्य से बाहर निवासरत होना, 4:00 का जिला बदर होना तथा 63 का जेल में होना सत्यापित हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News