Connect with us

उत्तराखण्ड

भारत में सुशाशन समृद्धि का हुआ सूर्योदय – शिवांशु

गरमपानी । देश में सुशाशन सुरक्षा समृद्धि की गारंटी है भाजपा की पथ सभा के तहत शुक्रवार को गरमपानी के रातीघाट में आयोजित सभा मे बोलते हुवे मुख्य वक्ता जिला कार्यकारणी सदस्य शिवांशु जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत मे समृद्धि का सूर्योदय हुआ है कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से निकाला है रेहड़ी पटरी वालो को बिना किसी गारंटी के 11 हज़ार करोड़ का ऋण देने के साथ ही 10 करोड़ मुफ्त उज्वला गैस कनेक्शन देकर माताओ बहनो को धुंए की जिंदगी से मुक्ति दिलाई हर घर जल योजना से 14 करोड़ लोगों के घर तक पानी पहुचाया है।

कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत का सपना हर भारतवासी का सपना बन गया है कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश की समृद्धि के लिए प्रतिबद्धता व पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे है केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य किये है कहा की इस बार उम्मीदवार सिर्फ कमल का फूल है जो विकसित भारत के स्वप्न को साकार कर रहा है कहा कि विपक्ष सिर्फ भारत विरोधी महिला विरोधी सनातन विरोधी गरीब विरोधी राजनीति करता आ रहा है और जनता चुनाव में इसका जवाब देने जा रही है,कहा कि भाजपा कार्यकर्ता चुनाव में जनता के बीच अपना निवेदन लेकर जा रहे है।

सभा मे मण्डल अध्यक्ष सोबन सिंह बिष्ट जिला मंत्री नीरज बिष्ट महामंत्री भगवत सिंह बिष्ट नरेंद्र सिंह बिष्ट देवेंद्र भंडारी चंदन सिंह मेहरा विजय रौतेला विनोद पांडेय मनदीप बिष्ट जीवन सिंह नेगी हरीश चंद्र आर्या मोहन चंद्र मेलकानी राकेश रावत बसंत जोशी कबीर साह सहित बूथ अध्यक्ष व संयोजक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए लायंस क्लब टनकपुर द्वारा विद्यालय के गरीब निर्धन बच्चों को किये गये निशुल्क स्वेटर वितरण, रक्तदान व हृदय चिकित्सा शिविर का भी किया जायेगा आयोजन
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News