Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

ज्योतिष

आज का पंचाग

चैत्र शुक्ल पक्ष उदय पूर्णिमा तदंन्तर वैशाख कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि मंगलवार ध्वज नाम योग वैशाख मास दिन 14 गते राहुकाल दिन 3 बजे से 4:30 तक।।
*आज का विशेष महत्व* देव कार्य के लिए उत्तम दिन है विश्व भगवान की पूजा।। हनुमान जयंती एवं स्नान दान की पूर्णिमा ।
*राशिफल*
  *मेष* – बहुत दिनों से अटका हुआ काम आज बन जायेगा मन में उत्साह रहेगा पारिवारिक सदस्यों से सुख मिलेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।

*वृषभ* आप आज का दिन अनुकूल है हंसी खुशी अपने कार्य क्षेत्र में दिन निकलेगा भूमि प्रोपर्टी से जुड़े लोगों को विशेष लाभ रहेगा आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी स्वजनों से सहयोग मिलेगा।
*मिथुन* आज सुखद वातावरण बनेगा प्रेम प्रसंग में सफलता प्राप्त होगी शत्रु पक्ष परास्त होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा।
*कर्क* आप कोई भी कार्य सोच-समझकर करें जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें लेन देन में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
*सिंह* आज आप विशेष पराक्रम से अपने कार्य निष्पादन करेंगे स्वजनों से मिलाप होगा स्वास्थ्य उत्तम रहेगा वाहन सुख मिलेगा धार्मिक मांगलिक कार्य संभव हैं।
*कन्या* दिन अनुकूल है यात्रा का योग बन रहा है मांगलिक कार्य संभव हैं कोई विशेष कार्य बनेगा उच्च वर्गीय लोगों से मुलाकात संभव है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा।
*तुला* आज घर परिवार में हर्ष का बातावरण बनेगा पारिवारिक सुख मिलेगा आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
*वृश्चिक* सोच-समझकर निर्णय लें स्वास्थ्य मध्यम रहेगा कानूनी विवादों से बचें अनावश्यक बहस ना करें वाणी पर संयम रखें।। 
*धनु राशि* उत्तम दिन है कोई चिंता जो लम्बे समय से चली आ रही है वो समाप्त होगी नये मित्र जुड़ेंगे आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी स्वास्थ्य लाभ रहेगा।
*मकर* गणेश जी की कृपा आप पर बरसेगी लक्ष्मी( धन)प्राप्ति संभव है स्वास्थ्य लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में उलझनें कम होंगी आय के नए स्रोत बनेंगे।
*कुंभ राशि* आज आप समाज में अपना डंका बजाओगे विवादित मामले हल होंगे आशा की नई किरण नजर आयेंगी आर्थिक लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि रहेगी ।
*मीन* दिन मध्यम बीतेगा कोई करीब का पारिवारिक सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता संभव हर क्षेत्र में सावधानी बरतें वाणी पर संयम रखें अजनबी लोगों पर भरोसा ना करें। 

*आज का विशेष महत्व* *आज आप विश्व भगवान की पूजा करें ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः इस मंत्र का 108 बार जप करें सूर्य नारायण को जल चढ़ाएं ।

*वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक पीली कोठी हल्द्वानी मोबाइल नम्बर 9411703908*

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in ज्योतिष

Trending News