Connect with us

Uncategorized

उत्तराखंड : आचार संहिता हटते ही..दो अधिकारियों के ट्रांसफर



लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद उत्तराखंड में लागू आचार संहिता निष्प्रभावी हो गई है यानी समाप्त हो गई है। वहीं राजधानी देहरादून के तहसीलदार सदर मोहम्मद शादाब को प्रशासनिक आधार पर देहरादून से हटाकर टिहरी भेज दिया गया है। ज्बकि टिहरी में तैनात तहसीलदार विकास अवस्थी को देहरादून तहसील का तहसीलदार सदर बनाया गया है। आचार संहिता हटते ही एकाएक सिंगल आर्डर पर पूरे दिन जिले में चर्चाओं का बाजार बना रहा और लोग अलग अलग तरीके से इस ट्रांसफर के मायने निकालते रहे।

इस ट्रांसफर पर कमिश्नर गढवाल विनय शंकर पांडेय का कहना है कि आ रही शिकायतों के आधार पर तहसीलदार सदर का तबादला किया गया है।आपको बताते चलें कि इससे पहले देहरादून के एडीएम राम जी शरण शर्मा का हटना फिर सस्पेंशन भी खासा सुर्खियो में रहा है। जिस पर सीधा निर्वाचन आयोग स्तर से कार्रवाई हुई थी।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  40 IAS अधिकारियों ने लिया अपने कार्यस्थल गांव को गोद,देखें लिस्ट

More in Uncategorized

Trending News