उत्तराखण्ड
टनकपुर में 40 वर्षीय अधेड की शारदा नदी में डुबने से निधन
चंपावत। टनकपुर के नजदीक गाम सभा ज्ञान खेड़ा का एक युवक भुवन सिंह बोरा पुत्र स्व वीर सिंह बोहरा 40 साल की शारदा बैराज के समीप नदी में डुबने से मत्यु हो गई।
बताते चलें कि टनकपुर शारदा बैराज के पास अचानक नदी में गिरने से डुब गया। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा एसडीआरएफ की टीम द्वारा स्थानीय पुलिस जल पुलिस युवक के गिरने की सूचना पर पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसके बाद अधेड़ व्यक्ति भुवन बोहरा को नदी से बाहर निकला गया। जब तक अधेड़ युवक द्वारा दम तोड़ दिया गया वहीं पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर उप जिला चिकित्सालय लाया गया है।
जहां पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं सर्च एसडीआरएफ HC जितेंद्र गिरी कॉन्स्टेबल सागर कुमार नवीन पोखरी प्रवेश नगरकोटी पंकज भट्ट विपुल भट्ट रवीन्द्र सिंह उर्फ पहलवान सहित आदि लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट – विनोद पाल