कुमाऊँ
टनकपुर में नशेड़ी आराजक तत्वों के होशले हुए बुलंद फाड़ा बैनर
टनकपुर । श्री पूर्णागिरि टेक्सी एसोसिएशन की तरफ से कुमाऊ महासंघ टेक्सी यूनियन के पदाधिकारियों का स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था सफल कार्यक्रम के समापन के बाद श्री पूर्णागिरि टेक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष मदन कुमार द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक कुमाऊ महासंघ टेक्सी यूनियन पदाधिकारियों के काफीले को कुछ हुड़दंग मचाने वाले नशेड़ि अराजक तत्त्वो द्वारा रोकने की कोशिश की गई जिसके बाद अराजक तत्वों द्वारा यूनियन कार्यालय के सामने मुख्यमंत्री के फोटो के साथ महासंघ पदाधिकारियों एवं पूर्णागिरि टेक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के फोटो लगा बैनर को अराजक तत्वों द्वारा फाड़े जाने का मामला प्रकाश में आया हैं जहाँ एक तरफ चम्पावत पुलिस और पूर्णागिरि टेक्सी यूनियन नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए कंधे से कंधा मिला कर चल रहे हैं।
तो वही दूसरी तरफ कुछ हुड़दंग मचाने वाले मेहनत पर पानी फेरते नज़र आ रहे हैं श्री पूर्णागिरि टेक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष मदन कुमार नें बताया आज कुमाऊ महासंघ टेक्सी यूनियन के पदाधिकारीयों का टनकपुर आगमन पर स्वगात कार्यक्रम किया गया था लेकिन कुछ अराजक तत्व द्वारा माहौल को ख़राब किया गया जिसके बाद महासंघ के काफीले को रोकने की कोशिश किये जाने के बाद यूनियन कार्यालय के सामने मुख्यमंत्री मंत्री के साथ में हम सभी पदाधिकारीयों के फोटो लेगे बैनर को फाड़ा गया हैं जिसकी सुचना मेरे द्वारा मौखिक रूप से कोतवाली टनकपुर को दे दी गई हैं ।
वही मदन कुमार नें चीता पुलिस और 112 पेट्रोलिंग पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया की पूर्व में भी ऐसे सक्रिय नशेड़ी अराजक तत्त्वो की जानकारी मेरे द्वारा 112 पर फोन करके दी गई थी परन्तु 112 पेट्रोलिंग वाहन में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा मुझे लिखित शिकायत पत्र का हवाला देते हुए नशेड़ी हुड़दंग मचानें वालों को नजरअंदाज कर दिया गया वही मदन कुमार नें चीता पुलिस पर भी फोन ना उठाये जाने का आरोप लगाया।
रिपोर्ट – विनोद पाल