Connect with us

उत्तराखण्ड

गैस पाइप सड़क पर फेंक देने से लगा घन्टों जाम

हल्द्वानी। दीपावली त्यौहार से पूर्व बाजारों में यातायात बुरी तरह से प्रभावित होने लगा है। शुक्रवार शाम को यहां कालाढूंगी रोड में वाहनों की लंबी कतार लगी रही। भारी जाम लगने से लालडांठ स्थित बाजपुर बस अड्डे के पास कम होने को गैस पाइप एजेंसी द्वारा ठीक त्यौहार से पहले सड़क पर बड़े-बड़े गैस पाइप डाल दिये गए हैं। जिससे जाम की स्थिति और बढ़ गई है हम आपको तस्वीरें दिखाते हैं, यहां घंटों वाहनों की कतार लगी रही और लोगों को कई घंटे तक जाम में फंसा रहना पड़ा। गैस पाइप एजेंसी की लापरवाही के चलते त्यौहार के मौके पर गैस के पाइपों को कहीं अन्यत्र रखने के बजाए बीच सड़क पर फैंक दिया जाना, और वह भी प्राइवेट बस अड्डे के आगे सड़क पर फेंकना बेहद लापरवाही पूर्ण है। अगर यह पाइप अन्यत्र नहीं हटाए गए तो यहां हर रोज जाम की ऐसी स्थिति बनी रहेगी ।

गौरतलब है कि लालडाँठ -पीलीकोठी चौराहे के बीच में गैस पाइपलाइन डालने वाली गैस एजेंसी के ठेकेदार ने तीन-चार दिन पहले खाली प्लॉट में पड़े गैस पाइपों को उठाकर लालडाँठ चौराहा बाजपुर बस अड्डे के पास रोड पर रख दिया। जिससे आज लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा और 1 घंटे तक जाम की समस्या बनी रही। इससे आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

स्थानीय दुकानदारों का कहना है की गैस एजेंसी की लापरवाही आम आदमी की जिंदगी पर भारी पड़ी है कुछ समय पहले इसी जगह के ऑपोजिट साइड में गैस एजेंसी ने गैस पाइपलाइन डाली थी जिससे उधर बहुत बड़ा गड्ढा बन गया था इस समाचार को भी पर्वत प्रेरणा संवाददाता ने प्रमुखता से उठाया था। उसके बावजूद भी गैस एजेंसी के ठेकेदार लापरवाह बने रहे। जिससे कई दुपहिया और तिपहिया वाहन उसमें गिरे और कई महिलाएं और बच्चे घायल हुए जिसको स्थानीय व्यवसाई शंकर फुलारा द्वारा अपने निजी खर्चों से उस गड्ढे को दो-दो बार भरा गया उसके बावजूद भी गैस एजेंसी के ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतर आए हैं। जो दोबारा त्योहार के सीजन में गैस पाइप लाइनों को रोड के किनारे डालकर दुर्घटनाओं को दावत देने के उपाय कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा- मई पहले सप्ताह से यात्रियों का काउंटरों पर होगा पंजीकरण शुरू

रिपोर्ट-शंकर फुलारा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News