Connect with us

उत्तराखण्ड

यहां दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी

संवाददाता शंकर फुलारा

लालकुआं। नगीना कॉलोनी क्षेत्र में दो परिवारों के बीच हुए खूनी संघर्ष में 1 दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए, जहां एक परिवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं तो दूसरा परिवार कोतवाली परिसर में मौजूद है, उक्त घटना के बाद दोनों परिवारों से जुड़े लोगों में तनाव की स्थिति बनी हुई है, साथ ही भारी पुलिस बल भी घटनास्थल पर मौजूद है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी पुराने मामले को लेकर बाबू हसन और सलीम के परिवार के बीच आज देर रात्रि कहासुनी हो गई देखते ही देखते यह कहासुनी खून खराबे में बदल गई सलीम की बेटी निशा के अनुसार उनके पड़ोसी मीर हसन, बाबू हसन, छोटू, असलम, मुन्नी, और नगमा कील लगे डंडे लेकर आज देर रात्रि उनके घर में घुस आए।

जिन्होंने पूरे परिवार पर ताबड़तोड़ प्रहार शुरू कर दिए जिसके चलते उनके घर में चीख-पुकार मच गई, निशा के अनुसार उक्त हमले में मोहम्मद सलीम उम्र 46, जो कि निगम में लकड़ी का काम करते हैं, उनकी पत्नीरेहाना उम्र 33, निशा 18, शमा 19, रुखसार 16, सायमा 15, मुस्कान 12 और अजीम 14 को बुरी तरह मारा-पीटा, निशा की 8 माह की बेटी को भी नहीं बख्शा, वह भी बुरी तरह जख्मी है।

यह परिवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं पहुंचकर अपना उपचार करा रहा है, जबकि अमीर हसन का परिवार कोतवाली लालकुआं में एकत्रित है। इस घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया।

वही दोनों परिवारों से जुड़े लोगों में तनाव की स्थिति बनी हुई है, कोतवाली पुलिस कॉलोनी में रहने वाले लोगों से व्यापक जानकारी हासिल कर रही है। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्ष तहरीर लिखाने की तैयारी एवं उपचार कराने में जुटे हुए थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  धर्मशिला नारायणा हॉस्पिटल, दिल्ली की तरफ से माह के पहले और तीसरे शनिवार को हल्द्वानी में कैंसर ओपीडी उपलब्ध

More in उत्तराखण्ड

Trending News