Connect with us

कुमाऊँ

वचनढूंगा में वायरक्रेट से बन रही प्लेटफॉर्म,डीएम ने दिए फंड से 10 लाख

नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा ग्राम चोपड़ा, तहसील नैनीताल के तोक ढांगण में वचनढूंगा स्थान पर पहाडी से गिरने वाले बोल्डरों को रोकने के लिए बनाई जा रही वायरक्रेट से प्लेटफार्म के लिए लोनिवि को 10 लाख रुपये अवमुक्त किये है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को स्पष्ट निर्देश दिए है कि प्लेटफार्म निर्माण में गुणवत्ता व मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए तथा कार्य की सत्यता एवं गुणवत्ता का प्रमाणीकरण कराया जाए।

जिलाधिकारी के निर्देश से चोपड़ा गांव में भूवैज्ञानिक नैनिताल लेख राज द्वारा सर्वे किया गया था। सर्वे अनुसार उक्त स्थल पर अस्थाई उपचार हेतु वायरक्रेट से प्लेटफार्म की संस्तुति की गई थी जिससे बोल्डरों को गिरने से रोका जा सके। अधिशासी अभियन्ता लोनिवि दीपक गुप्ता द्वारा उक्त स्थल पर वायरक्रेट से प्लेटफार्म बनाने हेतु रू0 27.27 लाख का आगणन तैयार किया गया जिसके सापेक्ष जिलाधिकारी द्वारा 10 लाख रुपये अवमुक्त कर दिए है। विदित है कि विगत वर्ष माह अक्टूबर 2021 में हुई अत्याधिक वर्षा के कारण ग्राम चोपड़ा के तोक वचनढूंगा में पहाड़ी पर कुछ बडे-बडे बोल्डर गिर गये थे, जिसके नीचे ग्रामीणों के मकान होने के कारण क्षेत्र संवेदनशील बना हुआ है। साथ ही माह जुलाई 2022 में हुई वर्षा के कारण इस क्षेत्र में पुनः धंसाव एवं बोल्डरों के गिरने के कारण ग्रामीणों द्वारा दुघर्टना होने की आशंका व्यक्त की गई थी।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में फैसले से पहले अलर्ट मोड पर नैनीताल पुलिस,
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News