Connect with us

उत्तराखण्ड

जर्नलिस्ट यूनियन व प्रेस क्लब की मांग पर भूमि चयनित की कवायद तेज

टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के एक दिवसीय दौरे के मौके पर पूर्व में जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड के जिलाध्यक्ष दीपक धामी के नेतृत्व में पत्रकारों ने सीएम के समक्ष लिखित रूप से एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें टनकपुर में प्रेस क्लब भवन गेस्ट हाउस के लिए भूमि भवन उपलब्ध कराए जाने की मांग रखी गई थी, इसी क्रम में उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ से तत्काल संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी टनकपुर को भूमि चयनित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टीया की तरफ से प्रेस क्लब गेस्ट हाउस के लिए भूमि चयनित किये जाने की कवायत को तेज कर दिया गया है वही जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड के जिला महामंत्री बाबू लाल यादव ने बताया टनकपुर पर्वतीय और तराई क्षेत्र का सेंटर प्लेस साथ ही टनकपुर की सीमा नेपाल से भी मिली हुई है साथ ही पूर्णागिरि शक्तिपीठ होने के कारण अन्य राज्यों से पत्रकारों का आगमन लगा रहता है।

वहीं अब उत्तराखंड मुख्यमंत्री की चम्पावत विधानसभा होने के कारण राज्य से एवं अन्य राज्यों से पत्रकारों का आगमन तेज हुआ है जिनकी सौहूलियत के लिए विश्राम हेतु जनरलिस्ट गेस्ट हाउस बनाए जाना बहुत आवश्यक हो गया है जिसके चलते हमारे द्वारा पूर्व में उत्तराखंड मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था।

वही टनकपुर उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टीया ने बताया कैंप कार्यालय के शुभारंभ के शुभ अवसर पर जर्नलिस्ट ऑफ उत्तराखंड उत्तराखंड की तरफ से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन दिया गया था इसी क्रम में मुख्यमंत्री की तरफ से पत्रकारों के लिए गेस्ट हाउस के लिए भूमि चयनित करने के लिए हमें निर्देशित किया गया था जिसके चलते हमारे द्वारा कुछ भूमि चयनित की गई हैं जल्द हमारे द्वारा जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को साथ लेकर भूमि चयनित कराए जाने का कार्य किया जाएगा जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस नेता हरक की पुत्रवधु भाजपा में शामिल

-विनोद पाल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News