Connect with us

कुमाऊँ

एनएच के खिलाफ धरने पर बैठे पालिका अध्यक्ष

चंपावत के लोहाघाट में एनएच के खिलाफ मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष व व्यापारियों का आक्रोश फूट पड़ा। व्यापारी पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए लोहाघाट के पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड के पास सड़क किनारे धरने पर बैठ गए। आक्रोशित व्यापारियों ने एनएच के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क निर्माण कार्य को तुरंत शुरू करवाने की मांग करी, पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा व व्यापारियों ने कहा कि एनएच अधिकारियों के द्वारा स्टेशन बाजार की सड़क में डामरीकरण व नाली सुधारीकरण कार्य करने का बार बार आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन कार्य नहीं किया जा रहा है जिस कारण व्यापारी और राहगीर वाहनों से उड़ने वाली धूल खाने को मजबूर है लेकिन एनएच के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही हैं।

वही पालिका अध्यक्ष व व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए लोहाघाट की एसडीएम रिंकु बिष्ट व एनएच के एई नरेंद्र सिंह रावत मौके पर पहुंचे एसडीएम रिंकु बिष्ट के द्वारा व्यापारियों को समझाते हुए बुधवार से एनएच के अभियंता को कार्य शुरू करने के आदेश दिए तथा आदेश का पालन न होने पर विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दी गई। एनएच के अभियंता नरेंद्र सिंह रावत के द्वारा लिखित में व्यापारियों से बुधवार से सड़क में कार्य शुरू करने की बात मानने पर पालिका अध्यक्ष व व्यापारी धरने से उठ गए, मौके पर पहुंचे लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने भी एनएच के अभियंता को फटकार लगाते हैं।

बुधवार से कार्य शुरू करवाने के आदेश दिए तथा कार्य शुरू न होने पर एनएच कार्यालय में तालाबंदी करने की चेतावनी दी वही व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं व्यापारियों ने बुधवार से सड़क में गुणवत्ता युक्त कार्य शुरू न होने की दशा में एनएच जाम करने बाजार बंद करने की चेतावनी दी तथा एनएच के ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की मांग प्रशासन से करी, एनएच अधिकारीयो की ढीली ढाली व लचर कार्यप्रणाली का खामियाजा व्यापारीयो व लोहाघाट की आम जनता को रोज भुगतना पड़ रहा है जिस कारण व्यापारियों में एनएच के खिलाफ काफी आक्रोश है।
रिपोर्ट – विनोद पाल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  कांग्रेस कुमाऊं मीडिया प्रभारी नीरज तिवारी के आवास में हुई विशाल जनसभा
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News