Connect with us

उत्तराखण्ड

रामगढ़, हरतोला शिव मंदिर में शिव महापुराण कथा का आयोजन, निकाली गई कलश यात्रा

संवाददाता शंकर फुलारा

भवाली। रामगढ़, हरतोला में जयकारों के साथ कलश यात्रा निकाली गई।

हरतोला, रामगढ़ में व्यास कृष्णा नन्द शास्त्री 9 मार्च यक्ष पूर्णा आहुति 19 को । शिव महापुराण कथा का आयोजन सभी ग्रामवासी करा रहे हैं।

इस अवसर पर व्यास कृष्णा नन्द जोशी, पंडित तारा दत्त भट्ट, मोहन भट्ट एवं आचार्य जनों के साथ जजमान आन्नद जोशी, मोहन सिंह, शैलेन्द्र ढैला सहित सैकडों ग्रामीण उपस्थित रहे।

सुरेश शर्मा, हरीश शर्मा, गोपाल भट, धीरज जोशी,कृष्णा जोशी, उमेश, गोबिन्द, राजू पाण्डेय, नारायण तारा दत्त तिवारी वैदिक मंत्रोचार कलश स्थापना के बाद कथा वाचन हुआ एवं प्रतिदिन भन्डारा होना भी सुनिश्चित हुआ है।

Ad
यह भी पढ़ें -  घाम तापो टूरिज्म' से उत्तराखंड बनेगा सालभर का पर्यटन केंद्र: प्रधानमंत्री मोदी

More in उत्तराखण्ड

Trending News