Connect with us

कुमाऊँ

सारथी फाउंडेशन समिति ने चलाया “पर्यावरण जन जागरण अभियान”

हल्द्वानी । सारथी फाउंडेशन समिति परिवार द्वारा “पर्यावरण जन जागरण अभियान” के अंतर्गत पोलीथीन हटाओ जीवन बचाओ अभियान में आज हल्द्वानी के ऊंचापुल स्थित 47 वर्ष पुरानी ग्रामीण श्री रामलीला कमेटी ऊंचा पुल मैदान में मंचन की जा रही भव्य – दिव्य प्राचीन श्री रामलीला के मंच से रामलीला कमेटी के समस्त गणमान्य सदस्यों एवं पदाधिकारियों को सारथी थैला स्प्रेम भेंट किया गया। श्री राम लीला कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र दुर्गापाल द्वारा सारथी फाउंडेशन समिति के संस्थापक संयोजक नवीन पन्त, ज्ञानेंद्र जोशी, पार्षद मधुकर श्रौत्री,नीलू नेगी, मनीष पन्त, राजेश भारद्वाज को फूल मालाओं से स्वागत कर सारथी फाउंडेशन समिति के झोला वितरण अभियान पोलीथीन हटाओ अभियान की सराहना की।

संचालन कर्ता पार्षद एवं रंग मंच इंचार्ज प्रमोद पन्त ने सारथी संस्था के उद्देश्यो को जनता के बीच बता कर पोलीथीन को प्रोयोग को ना करने का आह्वान किया।

सारथी संस्था द्वारा इसके उपरांत मंच पर कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सारथी झोला देकर अपना झोला वितरण अभियान चलाया जिसमें प्रमुख रूप से श्री रामलीला कमेटी अध्यक्ष दुर्गापाल, महामंत्री कमल ढोडियाल, व्यवस्थापक तरूण नैनवाल, संरक्षक भुवन चंद्र भगत, संरक्षक भोला भगत, कोषाध्यक्ष कौसतुभानंद जोशी, टीकम सिंह पतलिया, गोपाल सिंह धोनी, श्रीमती हेमा पतलिया, श्रीमती मधु बिष्ट,जानकी पोखरिया, कोषाध्यक्ष सुरेश गौड़,मनोज जोशी, मनीष आर्या सहित संचालन रंग मंच इंचार्ज एवं पाषर्द प्रमोद पन्त जी द्वारा किया गया। सारथी फाउंडेशन समिति की तरफ से संस्थापक संयोजक नवीन पन्त, ज्ञानेंद्र जोशी, संस्था सहयोगी एवं पार्षद मधुकर श्रौत्री, नीलू नेगी, मनीष पन्त, राजेश भारद्वाज द्वारा झोला वितरण किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  झांसा देकर युवतियों को देह व्यापार में धकेलने के आरोप में महिला समेत चार पर कार्रवाई

More in कुमाऊँ

Trending News