Connect with us

उत्तराखण्ड

चंडाक के पास स्कोर्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया शव बरामद

पिथौरागढ़। उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामले में बीती देर रात हुए एक सड़क हादसे में स्कार्पियो सवार की दुखद मौत हो गई इस घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने करीब 50 मीटर गहरी खाई से वाहन से सब निकाल कर उसे सड़क मार्ग पहुंचाया जहां पुलिस ने उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर रात्रि को 11 बजे जनपद पिथौरागढ़ के चण्डाक क्षेत्रान्तर्गत वरदानी मंदिर के समीप वाहन दुर्घटना हुई।

भुवन गुंजियाल की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी गई।
गौरतलब है कि 13 नवंबर को प्रातः पुलिस लाइन पिथौरागढ़ द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि एक वाहन देर रात्रि वरदानी माता मंदिर, चंडाक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिस हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर पिथौरागढ़ से एसडी आरएफ के मुख्य आरक्षी बहादुर सिंह बजेठा अपनी टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल हेतु रवाना हुई।उक्त वाहन स्कोर्पियो (UK 05 C 7181) अनियन्त्रित होकर मुख्य मार्ग से पलटकर लगभग 50 मीटर नीचे गिर गया था, जिसमे एक व्यक्ति सवार था जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी।SDRF टीम द्वारा प्रातः कड़ी मशक्कत करते हुए वाहन चालक भुवन गुंजियाल पुत्र बहादुर गुंजियाल, 58 वर्ष निवासी तिलडूंगरी, पिथौरागढ़ का शव दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बरामद कर स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर अग्रिम कार्यवाही करते हुए सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया जहां पर पुलिस ने शव विच्छेदन करें मैं भेज दिया इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा- मई पहले सप्ताह से यात्रियों का काउंटरों पर होगा पंजीकरण शुरू
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News