Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

सूचना विभाग में 11 सूचना अघिकारियों का चयन

देहरादून। लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित 11 अभ्यर्थी सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग को मिल गये हैं। इससे जिलों में रिक्त चल रहे जिला सूचना अधिकारियों के पद भरे जाने की संभावना प्रबल हो गई है। वर्तमान में उधमसिंहनगर व हरिद्वार को छोड़कर बांकी नैनीताल,अल्मोड़ा,बागेश्वर,पिथौरागढ़,देहरादून,रुद्रप्रयाग,चमोली,उत्तरकाशी तथा टिहरी में जिला सूचना अधिकारी तैनात नहीं हैं। नैनीताल जिला मुख्यालय में बैठने वाले आखिरी जिला सूचना अधिकारी दीपक जोशी तथा पी डी पांडेय रहे हैं इसके बाद जो भी डीआईओ यहां आये वह मीडिया सेंटर हल्द्वानी से ही कार्य करने लगे।
चयन किए गए अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं।
विरेशवर तोमर, धीराज कार्की,कुंदन कुमार, अनुज कुमार, सत्यपाल सिंह योगेश पोखरियाल,द्रवनिता शर्मा,प्रियंका जोशी,कसतिज वर्मा, संतोष चंद, कर्मवीर शामिल हैं।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सरोवर नगरी नैनीताल को चमकाने का SDM नवाजिश ने लिया संकल्प,चलाया गया सफाई अभियान

More in Uncategorized

Trending News