Connect with us

कुमाऊँ

टनकपुर -चम्पावत -लोहाघाट की टैक्सीयों का थमा विवाद शुरु हुआ संचालन

टनकपुर । तीन दिनों से लगातार टनकपुर चम्पावत लोहाघाट की टैक्सीयों मध्य चल रहा विवाद आपसी सहमति के बाद समाप्त हुआ। आपको बता दे पूर्व से ही टनकपुर चम्पावत और लोहाघाट के कुछ टैक्सी चालकों के साथ कुछ अराजक तत्वों द्वारा मारपीट का मामला सामने आ रहा था, जिस बजह से आक्रोशित टैक्सी स्वामियों नें तीनों जगह से संचालन बंद कर दिया था जिसके निवारण के लिए टनकपुर में श्री पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष मदन कुमार के नेतृत्व में चम्पावत लोहाघाट के टैक्सी स्वामियों के साथ यूनियन कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमे शांति पूर्ण तरीके से आपसी सहमति के साथ कई अहम् फेसलों पर विचार विमर्श किया जिसमे तय हुआ की चम्पावत की टैक्सी वाहन टनकपुर स्टेण्ड पर प्रातः 09 बजे से संचालित होंगी वही लोहाघाट की टैक्सी दोपहर 12 बजे से संचालित होंगी बैठक में अराजक तत्वों द्वारा माहौल को ख़राब करने वालों पर सख्त कार्यवाही को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। इसी क्रम में माहौल ख़राब करने वालों पर अंकुश लगाने हेतु टनकपुर चम्पावत और लोहाघाट के टैक्सी स्वामियों नें अध्यक्ष मदन कुमार के नेतृत्व में पूर्णागिरि तहसील पहुंच कर उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टीया को ज्ञापन सौपा।

जिसमें माहौल ख़राब कर रहे नशेड़ी अराजक तत्वों पर कार्यवाही करने की मांग के साथ टनकपुर टैक्सी स्टेण्ड पर एक पुलिस कर्मी और एक होमगार्ड को तैनात करने की मांग की। वही श्री पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष मदन कुमार नें प्रशासन से नशा कर के हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्यवाही की माग के साथ माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों पर भी कड़ी कार्यवाही करने की गुहार लगाई साथ ही प्रशासन से टैक्सी यूनियन को सहयोग करने की अपील की।

यह भी पढ़ें -  रामनवमी पर आ रहे हैं अयोध्या? जितनी दिव्य रामलला की मूर्ति, उतनी भव्य सजावट, व्यवस्था में भी समरसता

बैठक और ज्ञापन के दौरान यूनियन महासचिव नारायण गेंडा, उपाध्यक्ष राजू धामी, सचिव दीपक जोशी, नारायण सी सिंह, विष्णु जोशी, भूपेंद्र जोशी,रोहित बिष्ट, दीपक कुमार, नरेश महर, रोशन लोहाघट, विजय गिरी, मोतिया, श्याम, भगीरथ, अकील खान,कल्लू, पुष्कर गोस्वामी, संचालक जनार्दन, संचालक साबू आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – विनोद पाल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News