Connect with us

उत्तराखण्ड

थाना खनस्यू पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, लोगों को किया जागरूक

संवाददाता शंकर फुलारा

ओखलकांडा।थाना खनस्यू पुलिस ने किरायेदार सत्यापन अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया।थानाध्यक्ष खनस्यू भुवन राणा ने थाना के अंतर्गत आने वाले गांव में नियमित गश्त कर लोगों से किरायेदार सत्यापन और दुकान मालिकों से भी किरायेदारों के सत्यापन करने के लिए आग्रह किया।

उन्होंने लोगों से बाहरी लोगो बिना सत्यापन के किराए पर घर व दुकान नहीं दिए जाने के लिए कहा। थानाध्यक्ष ने कहा कि जिन दुकान मालिकों और मकान मालिकों ने लोगों को किराए पर दिया है वह यथाशीघ्र सत्यापन करा लें। बाहरी काम करने वाले व्यक्ति किराएदार व ठेकेदार भी अपने साथ काम करने वाले लोगों का सत्यापन शीघ्र करा ले अन्यथा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद घर घर जाकर सत्यापन अभियान चलाया जाएगा और सत्यापन नहीं पाए जाने पर मकान मालिक व दुकान मालिक से जुर्माना वसूला जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  शराब पीने पर डांटा…तो सबक सिखाने के लिए रेता था मासूम का गला, जानें पूरा मामला

More in उत्तराखण्ड

Trending News