Connect with us

कुमाऊँ

पैंशनर्स की जेबों पर डाका, एक दिन में वसूली तकरीबन एक अरब रुपए की धनराशि

राशि राज्य के कोषागारों से सीधे जमा होती है एक नीजि बैंक में, राज्यभर से करीब सवा लाख पैंशनर्स को सीजीएचएस योजना में जबरन किया शामिल। न्यायालय के आदेश के कारण दस महीने से कटौती बन्द होने के कारण राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में पड़ गये थे लाले। अब तक का सबसे बड़ा चोर दरवाजा बना राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण जिसका आडिट राज्य का महालेखाकार भी नहीं कर सकता यह कहना है,उत्तराखंड गवर्नमेंट पैशनर्स संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल का।

श्री तड़ियाल ने जारी बयान में कहा कि राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण अब तक का सबसे बड़ा चोर दरवाजा साबित हुआ है। बीते सितंबर महीने में ही पैंशनर्स की जेबों से डांका डालकर करीब एक अरब रुपए राज्य के कोषागारों से सीधे एक नीजि बैंक में जमा किया गया है। इस धनराशि का आडिट राज्य का महालेखाकार भी नहीं कर सकता है यह एक तरह से जजिया कर है जो यहां के सीनियर सिटीजन पर लगाया गया है।

पैंशनर्स को इससे एक धेले का फायदा नही मिल रहा है पूरे प्रदेश में पैशनर्स इस योजना का विरोध कर रहे हैं इसके बाद भी एक शाजिस के तहत करीब एक लाख पैंतीस हजार लोगों को इस फेरेबी योजना से जोड़ा गया है माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर पिछले दस महीने से इस अवैध वसूली पर रोक लगी हुई थी जिसके कारण प्राधिकरण में लाले पड़ चुके थे। यही वजह रही मा0 न्यायालय का कोई निर्णय आने से पहले ही आनन-फानन में एकमुश्त दस महीने की कटौती कर दी। जबकि न्यायालय द्वारा 31 दिसंबर 2020 के उस शासनादेश पर ही रोक लगा रखी है जिसके तहत कटौती हो रही थी किस आधार पर यह कटौती हो रही है यह हैरत में डालने वाली बात है।

यह भी पढ़ें -  होली व रमज़ान के मौके पर उपद्रव मचाने वालों पर पुलिस करेगी सख्त कार्यवाही

श्री तड़ियाल ने कहा इस सरकार से अब भरोसा उठ गया है प्रदेशभर के सभी संगठनों के साथ मिलकर इस मुद्दे को राष्ट्रीय फलक पर ले जायेंगे। माननीय प्रधानमंत्री और भारत के राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन देंगे ज़रुरत पड़ी तो दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना शुरू कर इस मुद्दे को राष्ट्रीय फलक पर उजागर करेंगेे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News