Connect with us

उत्तराखण्ड

प्राधिकरण ने यहां दिए चार कॉलोनियों के धवस्तीकरण का आदेश, प्रॉपर्टी डीलरो में मचा हड़कंप….

शंकर फुलारा – संवाददाता

हल्द्वानी। जिला विकास प्राधिकरण द्वारा 4 कालोनियों को ध्वस्त किए जाने का आज आदेश दिया गया है प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह एवं सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया इसमें 4 कॉलोनिया जो की अवैध पाई गई है जिसके ध्वस्तीकरण के आदेश आज दिये गए हैं।

देवलातल्ला पजाया तहसील हल्द्वानी

गौजाजाली विचली, तहसील हल्द्वानी

कमलुवागांजा नरसिंह तल्ला, तहसील- हल्द्वानी

कमुलवागांजा नरसिंह तल्ला, तहसील- हल्द्वानी

खाता खतौनी एवं खसरा नं०खाता संख्या- 00044, खसरा संख्या- खसरा नं० 178 मि० रकबा 0.1690 हे०, 179 मि0 रकबा 0.1000 हे0 180 मि0 2.7120 हे0 एवं 182 मि0 0.1260 हे० भूमिखतौनी संख्या – 00475 के खसरा नं०- गाटा संख्या- 372 मि0 रकबा 0.033 0, 0.069 है0 एवं गाटा संख्या- 402 मि0 रकबा 0.07 है0 0 अंसारी 166 है0 कुल रकबा 0.338 है0

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा में यात्रियों से खचाखच भरी बस गिरी खाई में , 22 की मौत, सीएम व सांसद के रामनगर पहुंचने की सूचना

More in उत्तराखण्ड

Trending News