Connect with us

उत्तराखण्ड

धूमधाम से मनाया गया महान नृत्यकार उदय शंकर का जन्म दिन

अल्मोड़ा। स्थानीय सांस्कृतिक केंद्र उदय शंकर नियम संगीत अकादमी फल सीमा अल्मोड़ा के मुख्य परीक्षा गृह में महान नृत्यकार उदय शंकर के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर दीप प्रज्वलित करके उन्हें सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनके चित्र में पुष्प अर्पित किए गए इस अवसर पर उदय शंकर नित्यम संगीत अकादमी पाल समाज से जुड़े रंगकर्मी युसूफ तिवारी डब्बू पूर्व सभासद नगरपालिका अल्मोड़ा क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी चंद्र सिंह चौहान रंगकर्मी का मनमोहन चौधरी सहित एकेडमी के कर्मचारी , रमेश चंद्र , हेमू नेगी, मदन सिंह बिष्ट, सुंदरलाल, विजय बिष्ट, श्रीमती ममता मीणा सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

ज्ञात रहे कि इस एकेडमी की स्थापना सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में उदय शंकर के 1938 से लेकर 1944 तक की सांस्कृतिक यात्रा की स्मृति में की गई है उदय शंकर ने इस दौरान उदय शंकर इंडिया कल्चर सेंटर अल्मोड़ा की स्थापना की तथा स्थानीय पाताल देवी और धोनी के बीच में कल्चर सेंटर की स्थापना की थी, जिसमें देश विदेश से उस जमाने के नामी-गिरामी कलाकारों ने नृत्य एवं संस्कृत का प्रशिक्षण लिया प्राप्त किया था रंगकर्मी मनमोहन चौधरी ने दी प्रजनन कार्यक्रम में उपस्थित समस्त रंगकर्मी अतिथियों का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर उदय शंकर फोटोग्राफी अकैडमी अल्मोड़ा के छात्रों ने भी उदय शंकर को स्मरण करके श्रद्धांजलि व्यक्त की है।

प्रेम प्रकाश उपाध्याय ‘नेचुरल’ पिथौरागढ़

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा के लिए कब से होगी हेली टिकटों की बुकिंग, जानिए यहां
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News