Connect with us

उत्तराखण्ड

केमू की बसें चारधाम भेजने से पहाड़ों की यातायात व्यवस्था लड़खड़ाई

कुमाऊं मोटर आनर्ष यूनियन लिमिटेड हल्द्वानी की बसो को चार धाम में भेजने के कारण कुमाऊं में यातायात व्यवस्था लड़खड़ाई हे ।यहां पर तमाम मार्ग में यात्री परेशान है।सस्ती सेवा चलने के कारण,अब मौके का फायदा उठा रहे हे टैक्सी वाले ,मनमाना किराया ले रहे हैं। जबकि जनहित के लिए के केमू को परमिट जारी किए गए लेकिन यह चार धाम यात्रा कर रहे हैं जो गलत है सरासर पर्वतीय क्षेत्र की जनता को केमू की वजह से लूटा जा रहा है। लिहाजा इनके परमिट रद्द किया जाए। परिवहन विभाग भी उनकी तरफ कोई नजर नहीं रखता है जिस कारण परिवहन विभाग की भी मिली भगत संभव है। परमितो पर अतिथि शीघ्र कार्य की जाए।टैक्सी का किराया अल्मोड़ा 600,बागेश्वर=800,पिथौरागढ़=1000 बाकी रोड का पता ही नहीं है जितनी मर्जी उतना पैसा ले लो ,क्योंकि यह बसें चलती नहीं है और यह मनमाफिक रूप से फिक्स रोड पर ज्यादा बसे चलती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  ततैयों ने एक परिवार पर किया हमला, दो मासूमों की मौत,तीन घायल

More in उत्तराखण्ड

Trending News