Connect with us

कुमाऊँ

स्वाला के पास कार और मोटरसाइकिल की भिड़ंत,दो घायल

चम्पावत । स्वाला के नजदीक कार संख्या K04AF8995 और मोटरसाइकिल UK04P8927 की आपस में भीड़त हो गई जिसमे दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, वही चम्पावत राष्ट्रीय राज्य मार्ग से गुजर रहे आरक्षी बिहारी लाल जो की टनकपुर साइबर सेल में तैनात हैं।

सरकारी कार्य से चंपावत पुलिस कार्यालय से वापस टनकपुर जा रहे थे, जिन्होंने घायलों को गंभीर अवस्था में देखते हुए अपने निजी वाहन से टनकपुर उप जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों द्वारा घायलों को उचित उपचार दिया जा रहा है। दो घायलों की जिंदगी बचाने में देवदूत बने आरक्षी बिहारी लाल की सराहना पूरे पुलिस विभाग में हो रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पालिका क्षेत्र मे काफी समय से ख़राब पड़ी सोलर पानी की टंकी, आगामी सुप्रसिद्ध माँ पूर्णागिरि मेले मे श्रद्धालुओं को उठानी पड़ सकती है पानी की समस्या

More in कुमाऊँ

Trending News