Connect with us

उत्तराखण्ड

आवारा गौवंशियों पशुओं की जोरदार भिड़ंत में शारदा घाट पर स्नान करने आयी दो महिलाएं श्रद्धालू सहित पांच वर्षीय बालिका हुई घायल

टनकपुर – कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के अवसर पर टनकपुर शारदा घाट मैं उत्तर प्रदेश पीलीभीत से स्नान करने आए श्रद्धालुओं के जत्थे में से दो महिलाऐ व एक पांच वर्षीय बालिका आवारा घूम रहे गोवंशीय पशुओं की जोरदार भिड़त का शिकार हो गयी जिसमे दोनों महिला श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गयी वहीं पांच वर्षीय बालिका को भी अंदरूनी छोटे आयी है जिनको समय रहते परिजनों द्वारा उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया जहां उनका उपचार किया गया

बता दें कई वर्षों से आवारा घूम रहे गौवंशिय पशुओं के कारण सड़क हादसे हो रहे हैं वहीं उनकी आपसी भिड़त के कारण कई लोग चोटिल हो रहे हैं , उनकी भिड़त के कारण कई वाहनों को छती पहुंच रही है वहीं गौवंशिय पशु भी सुरक्षित नहीं है कई बार सड़क हादसे में गौवंशिय पशु बुरी तरह घायल हो जाते हैं वहीं कई गौवंशियों की मौत भी हो जाती है, लेकिन सवाल यह है की अभी तक शासन – प्रशासन द्वारा कोई ऐसा ठोस कदम धरातल पर नहीं दिखा है जिससे आम जनमानस भी सुरक्षित रहे और गोवंश पशु भी सुरक्षित रहें

आवारा पशुओं की भिड़त में घायल हुई महिला ओमवती उम्र 30 वर्ष निवासी जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश के सिर पर गंभीर चोटे आयी है वहीं दूसरी महिला कल्पना पत्नी छोटू कश्यप निवासी जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश के सिर और कंधे पर गंभीर चोटे आयी इसी के साथ पांच वर्षीय बालिका पवित्रा को भी अंदरुनी छोटे आयी है घायल हुए तीनों श्रद्धालुओं का डॉ जितेंद्र जोशी व फार्मासिस्ट अर्जुन शर्मा,जीवन कुमार,नर्स अंजू द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया, घायल महिलाओ के परिजनों ने बताया कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर उत्तर प्रदेश जिला पीलीभीत से टनकपुर शारदा घाट में स्नान करने आए थे इस दौरान शारदा घाट के गेट के बाहर आवारा घूम रहे गौवंशीय पशुओं की आपस में भिड़ंत हो गई इस भिड़त में ओमवती निवासी पीलीभीत, कल्पना कश्यप निवासी पीलीभीत, पांच वर्षीय बालिका पवित्रा चपेट में आ गयी जिनको तत्काल उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया जहां उनका उपचार जारी है, डॉ जितेंद्र जोशी ने बताया शारदा घाट पर स्नान करने आयी दो महिलाएं श्रद्धालु व उनके साथ एक पांच वर्षीय बालिका आवारा पशुओं की भिड़त की चपेट में आने से घायल हो गयी जिनका उपचार किया जा रहा है इनमें से एक महिला के सर में टांके आए हैं व एक महिला का कंधा फैक्चर हुआ है वहीं वर्षीय बालिका को कुछ अंदरूनी छोटे आई हैं यह सभी जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताये जा रहे हैं

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  कार्तिक पूर्णिमा पर शारदा घाट में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, मां शारदा करती हैं सभी की मनोकामना पूर्ण

More in उत्तराखण्ड

Trending News