Connect with us

राष्ट्रीय

हिंसा से बवाल, जमकर चली गोलियां, उग्रवादियों ने पांच घरों में लगाई आग

मणिपुर में हिंसा की हर दिन खबर सामने आ रही है। बीती रात राज्य के कांटो, संबल और चिंगमंग गांव में जमकर गोलियां चलाई गई। इसके साथ ही उग्रवादियों ने पांच घरों में आग भी लगा दी । साथ ही अलग-अलग इलाकों में तोड़फोड़ और आग लगाने की खबरें भी सामने आई है। गोलीबारी में एक जवान के घायल होने की सूचना है। हालात को देखते हुए भारी संख्या में केंद्रीय बल तैनात किया गया है।


मीडिया रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि रविवार 18 जून की देर रात को बदमाशों ने कांटो सबल , चिंगमंग गांव की ओर बिना वजह गोलीबारी की। आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सेना के जवानों ने जवाबी फायरिंग की। इ, दौरान एक जवान को गोली लगी जिससे वो घायल हो गया। इतना ही नहीं, इन उग्रवादियों ने तोड़फोड़ भी की, वहीं पांच घरों को आग लगा दी। सेवानिवृत्त बीएसएनएल अधिकारी अमुथोई ने कहा कि शहर में भारी संख्या में केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है।

एक महिने में 100 से ज्यादा लोगों की मौत
बता दें कि मणिपुर में एक महिने पहले से मीतेई और कुकी समुदाय के लोगों के बीच जातीय हिंसा हो रही है जिस कारण अभी तक 100 से ज्यादा जान चली गई है। राज्य सरकार ने अफवाहों को फैलाने से रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया था, साथ ही इंटरनेट सेवाओं पर भी प्रतिबंध कर दिया था

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड का लाल हुआ शहीद, परिवार में मचा कोहराम

More in राष्ट्रीय

Trending News