Connect with us

उत्तराखण्ड

यहां पॉलीथीन में मिले महिला के कटे हुए हाथ पैर, मचा हड़कंप

उज्जैन से ऋषिकेश पहुंची एक ट्रेन के कोच में पॉलीथिन का पैकेट पड़ा हुआ था। जिसमें देखा तो महिला के कटे हाथ और पैर मिले जिससे हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना रेलवे पुलिस ने तत्काल उच्चाधिकारियों को दी। बताया जा रहा है कि बीते 9 मई को इंदौर में एक महिला का धड़ बरामद हुआ था, जिसको देखते हुए पुलिस ने महिला के कटे हाथ और पैर को सील कर एम्स मोर्चरी में रख दिए है , और इंदौर पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है।मिली जानकारी के अनुसार बीते देर शाम ऋषिकेश स्टेशन पर उज्जैन एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची थी। यात्रियों के उतरने के बाद ट्रेन की सफाई के लिए वासिंग लाइन पर पहुंचा दिया गया। ट्रेन की सफाई के दौरान कर्मचारियों को स्लीपर कोच एस 1 और एस 2 में दो बैग दिखाई दिए, जिससे गंदी दुर्गंध आ रही थी। जब बैग को खोला गया तो उसके अंदर कटे हुए हाथ और पैर पड़े हुए थे, जिससे मौके पर मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। महिला के कटे हाथ में उसका नाम मीरा बेन और गोपाल भाई गुदा हुआ है। बताया जा रहा है कि बीते 9 मई को इंदौर में एक महिला का धड़ मिला था, जिसके आधार पर इंदौर पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है। वहीं महिला के कटे हाथ और पैरों को एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जिससे इंदौर पुलिस ऋषिकेश पहुंच कर शव की कड़ी को जोड़ सके।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी संविधान दिवस की बधाई

More in उत्तराखण्ड

Trending News