Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

विपछ के भड़कावे में कर रहे हैं युवा अग्निपथ योजना का विरोध: भट्ट

नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय सीट के सांसद व
केंद्रीय रक्षा मंत्री अजय भट्ट शुक्रवार को नैनीताल के मल्लीताल स्थित राज्य अतिथि गृह में पहुँचे थे इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका फूल मालाओं के स्वागत किया। तथा उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक भी आयोजित की।

अजय भट्ट ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है,जिसका लाभ आने वाले समय में युवाओ को मिलना है,लेकिन विपक्ष राजनीति के तहत विरोध पर उतर आयी है।

भट्ट ने बताया कि इससे पहले सर्जिकल स्ट्राइक,370 आदि अनेको महत्वपूर्ण निर्णयो का विरोध किया है विपछ का काम खिसयानी बिल्ली खम्बा नोचे वाला हो गया है। अजय भट्ट ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि पहले योजना को समझे उसके बाद ही कोई अपनी प्रतिक्रिया करें,आने वाले समय में अग्निपथ योजना युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी,उन्होंने कहा युवाओं की आड़ में विपक्ष कुछ अराजक तत्वों के द्वारा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचा रहे है जो की गलत है।

केंद्रीय रक्षा मंत्री भट्ट ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने युवाओं को अल्पावधि के लिए सेना में भर्ती होने एवं अग्निवीर के तौर पर देश की सेवा करने का अवसर देने के लिए अग्निपथ योजना की शुरुआत की है, और उन्हें विश्वास है कि संपूर्ण राष्ट्र एवं विशेष तौर पर देश के युवा भारतीय सशस्त्र सेनाओं को सर्वोच्च सम्मान की दृष्टि से देखते हैं, तथा अपने जीवन काल में किसी ने किसी मोड़ पर प्रत्येक बच्चा सेना की वर्दी धारण करने की तमन्ना रखता है, या यह कहें इस प्रस्ताव से सशस्त्र सेनाओं के युवा प्रोफाइल में इजाफा होगा। और साथ ही साथ उसके प्रौद्योगिकी बेस या आधार में भी सुधार होगा।

यह भी पढ़ें -  लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर मतदान कल, EVM में बंंद होगा 55 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

अजय भट्ट ने कहा कि चार वर्ष की अवधि समाप्त होने पर यह अग्निवीर एक अनुशासित गतिशील अभिप्रेरित और कुशल कार्य बल के रूप में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए वापस लौटेंगे तथा सशस्त्र बल इन अग्नि वीरों को चार वर्ष की अवधि की समाप्ति पर उनके लिए हर क्षेत्र के दरवाजे खुले होंगे। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार व उत्तराखंड सरकार ने अग्निवीरो को चार वर्ष के बाद उनको रोजगार दिया जाएगा।

केंद्रीय रक्षा मंत्री भट्ट ने कहा कि चार वर्ष की अवधि समाप्त होने पर संगठनात्मक आवश्यकताओं और सशस्त्र बलों द्वारा प्रख्यापित नीतियों के आधार पर इन अग्नि वीरों को सशस्त्र सेनाओं में आवेदन का अवसर प्रदान किया जाएगा। इन अग्नि वीरों का चयन पूरी तरह से केवल सरकार के क्षेत्र अधिकार होगा भारतीय सशस्त्र सेनाओं के नियमित काडर में चयनित इन उम्मीदवारों परअयोधि कार्मिकों की सेवा शर्तें लागू होंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News