Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

BIG BREAKING: भारतीय सेना ने लिया पहलगाम का बदला, बांदीपोरा एनकाउंटर में लश्‍कर का टॉप कमांडर हुआ ढेर

bandipora-encounter-breaks-out-top-commander-of-lashkar-e-taiba-killed-

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब भारतीय सेना का रुख बेहद सख्त हो चुका है। एक तरफ घाटी में सर्च ऑपरेशन्स तेज़ हो चुके हैं। तो वहीं दूसरी ओर आतंकियों के खिलाफ आर-पार की कार्रवाई शुरू हो गई है। इसी सिलसिले में बांदीपोरा जिले के कुलनार बाजीपोरा इलाके में हुए एनकाउंटर में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर अल्ताफ लल्ली को मार गिराया है। हालांकि इस मुठभेड़ में हमारे दो जवान भी घायल हो गए हैं।

बांदीपोरा एनकाउंटर में लश्‍कर का टॉप कमांडर अल्‍ताफ लल्‍ली हुआ ढेर

जानकारी के मुताबिक अल्ताफ लल्ली घाटी में लश्कर के नेटवर्क को फैलाने और उनके आतंकी मंसूबों को अंजाम देने की बड़ी ज़िम्मेदारी संभाल रहा था। वो लंबे वक्त से सुरक्षाबलों की रडार पर था और पहलगाम हमले के बाद से उसकी तलाश और तेज़ कर दी गई थी।

सेना और स्थानीय पुलिस को जैसे ही कुलनार इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की भनक लगी तो तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। इलाके की घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान चलाया गया। इसी दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। जवाबी कार्रवाई में अल्ताफ लल्ली मारा गया।

दो पुलिसकर्मी हुए घायल

इस एनकाउंटर के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और आतंकी छिपा न हो।

उधमपुर में जवान हुआ था शहीद

बीते दिन यानी गुरुवार को उधमपुर में सुरक्षाबलों की आतंकियों से साथ मुठभेड़ हुई। इस दौरान हमारा एक जवान शहीद हो गया। बीते दिन देर रात से ही बांदीपुरा में गोलीबारी भी जारी है। पुलवामा के त्राल में जवान आतंकी की तलाश में गए। जहां जवानों पर हमले की कोशिश की गई। जैसे ही जवान घर में घुसे उन्हे IED दिखा। तुरंत ही जवान वहां से बाहर निकल गए। कुछ देर बाद वहां धमाका हुआ।

यह भी पढ़ें -  आबकारी विभाग ने हरियाणा मार्का 110 बोतल इम्पोर्टेड शराब बरामद, एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आतंकी आसिफ शेख के घर को विस्फोट से उड़ा दिया

सुरक्षाबलों ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादी आसिफ शेख के घर को उड़ा दिया है। बता दें कि ये लश्कर ए तैयबा से जुड़ा है। ये कार्रवाई त्राल में की गई है

More in Uncategorized

Trending News