Connect with us

उत्तराखण्ड

बड़ी खबर- 2015 भर्ती दरोगा मामले में आदेश आया सामने

उत्तराखंड पुलिस की वर्ष 2015-16 में आयोजित उत्तराखण्ड पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा से पूर्व लीक कर / ओ0एम0आर0 शीट में छेड़छाड़ कर कुछ परीक्षार्थियों को लाभ पहुंचाए जाने सम्बन्धी प्रकरण के दोषियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किये जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।पंतनगर कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2015-16 में संचालित 339 उत्तराखण्ड पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा से पूर्व लीक कर / ओ०एम०आर० शीट में छेड़छाड़ कर कुछ परीक्षार्थियों को लाभ पहुंचाए जाने के प्रकरण में दोषियों के विरूद्ध धारा 420/466/467/201/120बी भा०द०वि० उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 1998 की धारा 3, 45, 7, 9, 10 तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा 7 (ए). 12,13 (1) (ए), 13 (2) में अभियोग पंजीकृत किये जाने का अनुरोध किया है।
2 -उक्त कम में प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए शासन स्तर पर सम्यक् विचारोपरान्त उपर्युक्त प्रस्ताव पर सहमति प्रदान करते हुए दोषियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किये जाने का निर्णय लिया गया है।
3 – अतः तत्कम में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि कृपया प्रश्नगत प्रकरण में तदनुसार तत्काल अग्रेत्तर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए कृत कार्यवाही से शासन को अवगत कराने का कष्ट करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  वैशाखी /मेष संक्रांति पर विशेष
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News