Connect with us

उत्तराखण्ड

भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने सीएम धामी के समक्ष रखी विभिन्न मांग

रिपोर्ट- विनोद पाल

उधम सिंह नगर – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नें किच्छा विधानसभा में स्थित श्री तुलसी धाम मालसा में पहुंचकर आशीर्वाद लिया इस दौरान भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने उनसे मांग की कि इस प्रकार आपने चारों धामों का विकास किया है। श्री तुलसी धाम भी इस क्षेत्र का एक धाम है तथा इसके लिए भी आप कुछ करें तब उन्होंने यह तीन घोषणाएं की जिसका प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने आभार व्यक्त भी किया।

उन्होंने श्री तुलसी धाम के लिए तीन घोषणाएं भी जिसमे01.संगत के लिए हाल का निर्माण02.मार्ग का नाम श्री तुलसी दास मार्ग करने03.मेले को संस्कृति विभाग से करवाने की घोषणा कार्यक्रम में आने और श्री तुलसी धाम के लिए की गई घोषणाओं का स्वागत करते हुए।

भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि माननीय पुष्कर सिंह धामी सदैव हमारे धर्म संस्कृति की रक्षा के लिए अनवरत प्रयासरत हैं। उन्होंने पिछले वर्ष कावड़ियों पर पुष्प वर्षा भी करवाई थी और चार धाम की यात्रा को सुगम बनाने में पूरा प्रयास किया जिससे सुरक्षित यात्राएं हो पाई और पिछले वर्षो के सभी रिकॉर्ड भी टूट गए श्री हेमकुंड साहिब में रोपवे का भी निर्माण होने वाला है।

इसके साथ ही उन्होंने धर्मांतरण को रोकने के लिए सख्त धर्मांतरण कानून को भी भी लाए हैं और सभी धर्मों अलग अलग कानून को एक करने के लिए उन्होंने कॉमन सिविल कोड लाने की पहले है।माननीय पुष्कर सिंह धामी जी लगातार हिंदू हृदय सम्राट की तरह हिंदू और हमारी संस्कृति की रक्षा भी कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  वृद्ध महिला को डरा धमकाकर डेढ़ लाख के सोने के जेवरात लूटकर भागने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News