Connect with us

कुमाऊँ

गधेरे के तेज बहाव की चपेट में आने से मौत

पहाड़ों पर हो रही भारी बरसात के चलते नदी नाले और गधेरे उफान पर है। नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक के गाजा निवासी ग्रामीण हैडा खान-लूगड के निकट पवास गधेरे के तेज बहाव की चपेट में आ गया जिससे वह बह गया। घटनास्थल से काफी दूर ग्रामीण का शव बरामद हुआ है।

बताया जा रहा है कि रविवार देर शाम जिले में हो रही भारी बरसात के बीच ओखलकांडा ब्लॉक गांजा निवासी 52 वर्षीय नरसिंह हल्द्वानी से टैक्सी वाहन से अपने घर गांजा को जा रहा था इस दौरान हैड़ाखान-लूगड के पास पवास गधेरे में अधिक पानी का बहाव होने के चलते टैक्सी चालक ने वाहन को गधेरे को पार नही किया । इस दौरान नर सिंह टैक्सी से उतारकर पैदल ही गधेरे को पार करने लगा तभी अचानक और पानी तेज आ गया।बताया जा रहा है कि लोगों ने उसको मना भी किया लेकिन वह घर जल्दी जाने के चलते गधेरे को पैदल ही पार करने लगा। ग्रामीण को बहता देख लोगों में चीख-पुकार मच गई सूचना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना विधायक राम सिंह कैड़ा को दी जिसके बाद विधायक की सूचना के बाद राजस्व पुलिस, जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से शव को बरामद कर लिया हैं। गौरतलब है कि नैनीताल जनपद के पहाड़ी क्षेत्रों में रविवार देर शाम भारी बरसात हो रही है बरसात के चलते नाले और गधेरे उफान पर है ।
विधायक रामसिंह कैड़ा ने बताया कि हेड़ाखान मार्ग पर बलवा आ जाने के चलते रेस्क्यू टीम काफी देर बाद पहुंची देर रात उसका शव बरामद किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सीएम पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी में,कल जायेंगे रुद्रपुर
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News