Connect with us

उत्तराखण्ड

मां बेटे के जीवन में बिजली ने कर दिया अंधेरा, चार साल का बेटा बार बार कह रहा पापा पापा

सितारगंज में परिवार के भरण पोषण के लिए दो वक्त की रोटी जुटने में लगे सचिन पर बिजली गिर गई। जिससे की सचिन की मौत की हो गई , उनकी पत्नी को यह खबर मिलते ही पत्नी मधु राणा बदहवास हो गई।वह कई बार बेसुध होकर गिरी, फिर उठी और फिर नाम पुकारते हुए वापस गिरी। आसमान से गिरी बिजली ने उनकी जिंदगी में अंधेरा कर दिया।परिजनों ने बताया कि सचिन और मधु ने छह साल पहले अपने परिवार वालों की सहमति से प्रेम विवाह किया था। दोनों का चार साल का बेटा अंश है, जिसने इसी वर्ष से स्कूल जाना शुरू किया है। सचिन की एक बीघा जमीन है। ट्यूबवेल ना होने के कारण वह धान रोपाई के लिए बरसात पर निर्भर था। बुधवार सुबह जब बारिश शुरू हुई तो वह खेत में मेड़ बांधने के लिए चला गया। मेड़ बांधकर जब वह खेत से घर लौट रहा था तब उस पर बिजली गिर गई। पति की मौत से मधु तो बेसुध है ही, अपने सिर से पिता का साया उठने पर अंश के आंसू नहीं रुक रहे हैं। वह बार-बार पापा-पापा कह रहा है। सचिन राणा की असमय हुई मृत्यु से परिजन सहित गांव में शोक व्याप्त हो गया। गांव के तमाम लोगों ने उनके घर पर पहुंचकर अपनी शोक सांत्वना प्रकट की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में अब 31 अक्तूबर व 1 नवंबर को रहेगा अवकाश

More in उत्तराखण्ड

Trending News