Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

राष्ट्रीय

जानिए कौन है हिदमा, जिसके कारण 22 जवान हुए शहीद

छत्तीसगढ़ में शनिवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए थे, वहीं दूसरी तरफ 31 घायल हुए हैं। सुरक्षाबलों ने सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर ऑपरेशन शुरू किया था जिसके बाद घंटों चली गोलीबारी में इतने जवान शहीद हो गए। इस अभियान को शुरू करने के पीछे एक खुफिया सूचना थी। सुरक्षाबलों को यह खबर मिली थी कि वांछित नक्सली नेता हिदमा छत्तीसगढ़ के जंगलों में छिपा है।

हालांकि, इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक जहां यह अभियान चलाया गया वहां पहले से ही नक्सलियों का समूह हमले के लिए इंतजार कर रहा था और जब सुरक्षाबल के जवान वहां पहुंचे तो उन पर तीन घंटे तक लगातार जमकर गोलीबारी हुई।


*कौन है हिदमा उर्फ हिदमन्ना?*

हिदमा की उम्र 40 साल के आसपास है और वह सुकमा जिले के पुवर्ती गांव का आदिवासी है। 90 के दशक में वह नक्सली बना। वह पीपल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी पीएलजीए की बटालियन नंबर 1 का मुखिया है। हिदमा को उसके भयंकर और घातक हमलों के लिए जाना जाता है। हिदमा करीह 180 से 250 नक्सलियों का समूह का सरगना है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं।

हिदमा की हाल के दिनों वाली कोई तस्वीर तक उलब्ध नहीं है। हिदमा कितना कुख्यात है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसके सिर पर 40 लाख रुपये का इनाम है।

एनआईए ने भी हिदमा के खिलाफ भी मांडवी मर्डर केस में चार्ज शीट फाइल की है। भीमा मांडवी बीजेपी विधायक थे। अप्रैल 2019 में दंतेवाड़ा में उनपर हमला हुआ था, जिसमें वह, उनका ड्राइवर और तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। खबरों के मुताबिक, शनिवार को भी पीएलजीए बटालियन अपने कमांडर हिदमा के नेतृत्व में ही काम कर रही थी। बीते साल भी नक्सलियों ने सुकमा के मिनापा में ऐसा ही हमला किया था जिसमें 17 जवान शहीद हुए थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in राष्ट्रीय

Trending News