Connect with us

Uncategorized

लालकुआं पुलिस ने 04 वारंटियों को किया गिरफ्तार

प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही तथा वारंट की शत प्रतिशत तमील किये जाने तथा थाना क्षेत्र में अपराधियो व गुण्डा व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, में श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दि0 7-8/09/24 को माननीय न्यायालय हल्द्वानी व नैनीताल द्वारा जारी वारण्टो में वारंटियों को उनके मस्कनो व संभावित स्थानों से गिरफ्तार किया गया । जिन्हे मा0 न्या0 पेश कराया जा रहा है ।

गिरफ्तारी-
01- दयाल आर्य पुत्र ख्यालीराम निवासी गांधीनगर बिंदुखत्ता टूटी पुलिया लालकुआं नैनीताल उम्र- 43 वर्ष संबंधित फो0व0स0 – 3834/20 धारा 60 EXACT,
02- गोविंद राम पुत्र हरीश राम निवासी तिवारी नगर प्रथम बिंदुखत्ता उम्र-41 वर्ष संबंधित फो0व0स0 – 2419/20 धारा 60 आबकारी ACT,
03- राजेंद्र सिंह जेठी पुत्र स्व0जगत सिंह जेठी निवासी विकासपुरी खैरानी लालकुआं जिला नैनीताल उम्र-27वर्ष संबंधित फो0वा0स0 – 3211/21 धारा 354,458,506 IPC,
04- नारायण सोलंकी पुत्र स्वर्गीय कन्हैया सोलंकी निवासी राजीवनगर बंगाली कॉलोनी लालकुआं संबंधित CCNO– 3743/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम

गिरफ्तारी टीम—
1- व0उ0न0 दित्तीय दीपक सिंह विष्ट
2- उ0नि0 सोमेंद्र सिंह
3- हेड कांस्टेबल पूरन सिंह रायपा
4- कांस्टेबल दयाल नाथ
5- कांस्टेबल अशोक कंबोज
6- कांस्टेबल राजेश यादव

यह भी पढ़ें -  बदरीनाथ हाईवे पर चटवापीपल पर लगातार हो रहा भूस्खलन, वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल

More in Uncategorized

Trending News