Connect with us

उत्तराखण्ड

विधायक डाँक्टर प्रमोद नैनवाल ने की प्रेस वार्ता,नगर पालिका व अन्य विषय पर की चर्चा


रिपोर्ट – बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत। क्षेत्रीय विधायक डाँक्टर प्रमोद नैनवाल ने नगर के राजदीप होटल मे प्रेस वार्ता कर रानीखेत क्षेत्र मे हो रहे विकास कार्यो के बारे मे बताते हुए कहा कि 

रानीखेत की जनता की मांग है की सिविल एरिया को नगर पालिका में शामिल किया जाए। इसी संबंध में मैंने कुछ समय पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत की। कुछ दिन पहले सल्ट के विधायक के साथ बाकी कुछ समर्थकों के साथ इस बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत की गई।

मुख्यमंत्री ने कुछ औपचारिकताएं पूरी कर के इस मांग को केंद्र सरकार के सामने रखने का आश्वासन दिया। मुझे पूर्ण विश्वास है कि केंद्र और राज्य की सरकार के सामिलित प्रयासों से रानीखेत की समस्याएं जल्द ही सुलझ जाएंगी।

विधायक डाँक्टर प्रमोद ने बताया कि कुछ समय पहले देहरादून में आश्वासन समिति की बैठक रखी गई। हवालबाघ के दौरे पर मुख्यमंत्री ने रानीखेत हॉस्पिटल में सीटी स्कैन, एनआईसीयू और एमआरआई की सुविधा की घोषणा की थी।

इसी संबंध में सीटी स्कैन और एनआईसीयू के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया चल रही है। तब तक सीटी स्कैन की तात्कालिक सेवा के लिए एक वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

मुझे विश्वास है कि जल्द ही इसका भी शिलान्यास किया जाएगा। उन्होने कहा कि कुछ ही समय में रानीखेत रोडवेज बस स्टेशन के आधुनिकरण और पार्किंग सेवा के लिए भी प्रस्ताव स्वीकृत होने वाला है।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान मंजीत भगत, विधायक प्रतिनिधि ललित मेहरा, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता दीप भगत, मोहन नेगी, ललित कैलिफ, दर्शन मेहरा, दर्शन बिष्ट, मनीष भैंसौडा, नगर अध्यक्षा मनीष चौधरी, मिडिया प्रभारी रामेश्वर गोयल उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  मौसम विभाग ने पांच जिलों में बारिश का अलर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News