Connect with us

उत्तराखण्ड

कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफओ) की बड़ी कार्रवाई

देहरदून। प्रदेश में ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) ने बड़ी कार्रवाई की है। आपको बता दें की अंशदान नहीं देने वाले संस्थानों से करोड़ों की वसूली की गई। आपको बता दें की ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के 98 प्रतिशत से अधिक दावों का निस्तारण 10 दिनों के अंदर कर दिया। जबकि 82 प्रतिशत से अधिक दावों का निस्तारण केवल तीन दिनों के अंदर किया।

वहीं, भविष्य निधि अंशदान जमा नहीं करने या अनियमितता बरतने वाले 31 संस्थाओं से वसूली की है। इसमें कई सरकारी संस्थान भी शामिल हैं।

आपको बता दें कि क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त विश्वजीत सागर ने बताया कि कई संस्थान भविष्य निधि अंशदान समय से जमा नहीं कर रहे थे। उन पर कार्रवाई की गई है। नगर पालिका श्रीनगर की ओर से कर्मचारियों का भविष्य निधि अंशदान जमा नहीं किया जा रहा था। ईपीएफओ की ओर से एक करोड़ 27 लाख, 15 हजार 830 रुपये की वसूली की गई है।

वहीं, आपको बता दें की उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन से एक करोड़, 49 लाख, 4 हजार 289 रुपये, नगर पालिका उत्तरकाशी से 88 लाख, 15 हजार, 342 रुपये, नगर पालिका जोशीमठ से 62 लाख, 40 हजार, 736 रुपये, नगर पालिका कोटद्वार से 46 लाख, 63 हजार, 154 रुपये, टिहरी दुग्ध उत्पादक संघ से 15 लाख, 54 हजार, 46 रुपये समेत कुल 31 संस्थाओं से करोड़ों की वसूली की गई है। बताया कि गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार से संबद्ध कन्या गुरुकुल महाविद्यालय राजपुर रोड के संबंध में भी शिकायत प्राप्त हुई। जांच में अनियमितता पाए जाने पर 52 लाख, 27 हजार, 409 रुपये का देय निर्धारित किया गया।

यह भी पढ़ें -  शौचालय जाने का बहाना बनाकर युवक ने चौकी में निगला जहर, इलाज के दौरान मौत

वहीं, आपको बता दें की उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन से एक करोड़, 49 लाख, 4 हजार 289 रुपये, नगर पालिका उत्तरकाशी से 88 लाख, 15 हजार, 342 रुपये, नगर पालिका जोशीमठ से 62 लाख, 40 हजार, 736 रुपये, नगर पालिका कोटद्वार से 46 लाख, 63 हजार, 154 रुपये, टिहरी दुग्ध उत्पादक संघ से 15 लाख, 54 हजार, 46 रुपये समेत कुल 31 संस्थाओं से करोड़ों की वसूली की गई है। बताया कि गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार से संबद्ध कन्या गुरुकुल महाविद्यालय राजपुर रोड के संबंध में भी शिकायत प्राप्त हुई। जांच में अनियमितता पाए जाने पर 52 लाख, 27 हजार, 409 रुपये का देय निर्धारित किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News