Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

आनलाइन व्यापार से भारतीय व्यापार जगत पीड़ित- प्रधानमंत्री को ज्ञापन

प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन आज जिलाधिकारी नैनीताल के माध्यम से प्रेषित किया गया जिसमें ऑनलाइन व्यापार से भारतीय व्यापार जगत को हो रहे नुकसान और भारतीय अर्थव्यवस्था में इसके कुप्रभाव के संदर्भ में बताया गया है।

ज्ञापन देते हुए प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि उत्तराखंड की सभी 381 इकाइयों के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी को इस संदर्भ में ज्ञापन भेजें जाएंगे , उन्होंने कहा कि व्यापारी भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है साथ ही अपने व्यवसाय के माध्यम से करोड़ों लोगों को रोजगार भी सृजित कर रहा है ऐसे में भारतीय व्यापार प्रणाली को निगलने के लिए ऑनलाइन व्यापार थोपा गया है जो ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह हमें बर्बाद कर देगा। आनलाइन व्यापार में लगी बड़ी बड़ी कम्पनियां विदेशी हैं जिससे भारत का पैसा विदेशों में जमा हो रहा है,इस व्यवस्था से हम धीरे धीरे आर्थिक गुलामी की ओर बढ़ रहे हैं समय रहते इस व्यवस्था पर अंकुश लगाना आवश्यक होगा अन्यथा इसका दुष्प्रभाव देश को खोखला कर देगा। ज्ञापन देने वालों में युवा जिलाध्यक्ष सौरभ भट्ट, युवा नगर अध्यक्ष पवन वर्मा, योगेंद्र साहू ,बलराम हलधर, योगेश साहू ,साहिल चौहान ,भावेश कांडपाल, नंदकिशोर आर्य , रवि आर्या उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रामनवमी पर आ रहे हैं अयोध्या? जितनी दिव्य रामलला की मूर्ति, उतनी भव्य सजावट, व्यवस्था में भी समरसता
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News