Connect with us

Uncategorized

मां नयना देवी और गुरुद्वारे के राज्यपाल ने किये दर्शन, नैनीताल में पर्यटन को लेकर कही बड़ी बात

मीनाक्षी

उत्तराखण्ड के राज्यपाल ले.जर्नल(से.नि.)गुरमीत सिंह ने नैनीताल की प्रतिष्ठित माँ नयना देवी और
श्री गुरु सिंह साहेब गुरुद्वारे के दर्शन किये। उन्होंने कहा कि पहलगाम समेत पिछली कुछ घटनाओं के बाद नैनीताल और आसपास कमजोर पड़े पर्यटन को मिलकर उठाने की जरूरत है।नैनीताल पहुंचे राज्यपाल(रि.)ले.जर्नल गुरमीत सिंह ने सोमवार सवेरे माँ नयना देवी मंदिर के दर्शन किये। माँ नयना देवी मंदिर कमिटी ने उन्हें चुन्नी पहनाई और माँ नयना देवी की तस्वीर भेंट की।राज्यपाल ने माँ के आगे प्रार्थना और पूजा अर्चना की। उन्होंने, शिव मंदिर में भी जलाभिषेक किया। इसके बाद राज्यपाल ने श्री गुरु सिंह साहेब गुरुद्वारे के दर्शन किये। उन्होंने शीश झुकाने के बाद प्रसाद ग्रहण किया। गुरुद्वारा कमिटी ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट किया और तलवार के साथ प्रतीक चिन्ह भी सौंपा।
सवेरे भारी पुलिस सुरक्षा के बीच राज्यपाल राजभवन से सीधे मल्लीताल के चाट पार्क पहुंचे। वहां मन्दिर के दर्शनों के बाद राज्यपाल गुरुद्वारे गए और वहां से राजभवन को लौट गए।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो नगर की विभिन्न्न समस्याओं और विकास कार्यो को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में निकली तिरंगा यात्रा

More in Uncategorized

Trending News