Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

लालकिला हिंसा मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने लालकिला हिंसा मामले में सोमवार को एक आरोपी जसप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है। 26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा के दौरान दिल्ली के निवासी जसप्रीत को किले के दोनों ओर बने गुंबदों पर आक्रामक तरीके से चढ़ते हुए देखा गया था।

गौरतलब है कि 26 जनवरी को किसान संगठनों की ‘ट्रैक्टर परेड’ के दौरान हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी निर्धारित मार्ग से अलग हो गए थे और पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई थी। अनेक प्रदर्शनकारी लालकिले में प्रवेश कर गए थे।

पकड़े गए आरोपी की पहचान 29 वर्षीय जसप्रीत सिंह उर्फ सनी निवासी मकान संख्या जे-202, स्वरूप नगर, दिल्ली के रूप में हुई है।
वह 26 जनवरी को हिंसा के दौरान लाल किले की प्राचीर के दोनों गुंबदों पर चढ़ गया था। पुलिस के अनुसार कि उसे वहां आपत्तिजनक इशारे करते हुए देखा गया था। जसप्रीत सिंह वह शख्स है, जो लाल किले पर दोनों हाथ से तलवारबाजी करने वाले आरोपी मनिंदर सिंह उर्फ मोनी के पीछे खड़ा था।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा इस मामले की जांच कर रही है और दोषियों की पहचान करने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।पुलिस ने लालकिला परिसर में तोड़फोड़ किए जाने की घटना को ‘राष्ट्र विरोधी गतिविधि’ बताया है।

…जब लालकिले पर फहरा दिया था धार्मिक झंडा
केंद्र के नए कृषि कानूनों को रद्द करने की अपनी मांग के समर्थन में किसान संगठनों की ‘ट्रैक्टर परेड’ के दौरान प्रदर्शनकारी किसानों की पुलिस के साथ झड़प हुई थी। अनेक प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर चलाते हुए लालकिला परिसर पहुंच गए थे, जबकि उनमें से कुछ ने इस ऐतिहासिक स्मारक के गुंबदों और उस प्राचीर पर धार्मिक झंडा लगा दिया था, जहां देश के प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर ध्वाजारोहण करते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बॉलीवुड की पहली कॉमेडियन थी ये एक्ट्रेस, देख Dilip Kumar की हो जाती थी सिट्टी पिट्टी गुम, ऐसे पड़ा नाम टुन टुन
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News